धमतरी: प्रदेश में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. हादसों पर काबू पाने के लिए ज्यादातर निजी स्कूलों ने फरमान जारी कर दिया है कि अगर छात्र बाइक से स्कूल पहुंचे तो उन्हें स्कूल के अंदर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
स्कूल पर भी हो सकती है कार्रवाई
दरअसल कलेक्टर ने स्कूलों को इस बाबत आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया है कि 18 साल से कम उम्र के स्कूली छात्र-छात्राएं बाइक लेकर स्कूल न जाए. अगर बाइक से स्कूल जाते दिखाई देंगे तो परिजनों के साथ स्कूल प्रबंधन के ऊपर भी कार्रवाई होगी.
परिजनों पर भी कार्रवाई संभव
स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थी और उनके पालकों को आदेश के बारे में बताया जा चुका है. वहीं अब ट्रैफिक पुलिस भी अभियान चलाकर बाइक न चलाने की नसीहत देंगे. इसके बाद भी बच्चे नहीं माने तो बच्चों के साथ पालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि इस आदेश को जिले के सभी स्कूलों में सख्ती के साथ पालन करवाया जाएगा. अगर कोई भी नियम तोडे़गा तो उसके ऊपर कार्रवाई होगी.