ETV Bharat / state

हाथियों का कब्रगाह बना छत्तीसगढ़, एक महीने में 6 की मौत - करंट से हाथी की मौत

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में 2 और हाथियों की मौत हो गई है. करंट लगने की वजह से रायगढ़ में एक हाथी ने अपनी जान गंवा दी. वहीं धमतरी में दलदल में फंसने से एक नन्हें हाथी ने भी दम तोड़ दिया है. छत्तीसगढ़ में एक महीने में ये छठवीं मौत है.

Elephant died in Dhamtari
धमतरी में हाथी की मौत
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 9:23 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ हाथियों के लिए कब्रगाह बनते जा रहा है. मंगलवार को फिर दो हाथियों की मौत हो गई है. रायगढ़ जिले में करंट से एक हाथी की मौत के बाद अब धमतरी में भी एक नन्हें हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई है.

हाथियों का कब्रगाह बना छत्तीसगढ़

नन्हा हाथी गरियाबंद से धमतरी जिले में पहुंचे 21 हाथियों के दल का सदस्य था, जो जिले के डूबान क्षेत्र में विचरण के दौरान दलदल में फंस गया और दम तोड़ दिया. फिलहाल वन विभाग ने नन्हें हाथी का पोस्टमाटम कर उसे दफना दिया है. छत्तीसगढ़ में एक महीने में ये 6वीं मौत है.

ग्रामीणों ने देखा हाथी का शव

धमतरी जिले के उरपुट्टी गांव के जंगल में ग्रामीणों ने एक नन्हें हाथी का शव देखा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को दलदल से बाहर निकाला. जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की गई.

घटनास्थल से दूर थे अन्य हाथी

पोस्टमार्टम करने के दौरान वन विभाग के लिए राहत की बात ये रही कि हाथियों का दल घटनास्थल से काफी दूर मौजूद थे. जिसके कारण उन्हें पोस्टमॉर्टम करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.

गरियाबंद से आया था 21 हाथियों का दल

गौरतलब है कि गरियाबंद से 21 हाथियों का दल भटक कर धमतरी पहुंचा था और एक सप्ताह से ये दल धमतरी के जंगलों में विचरण कर रहा है. इस दौरान दिन के उजाले में जिले के बाॅर्डर पर भोजन की तलाश कर रहे थे और शाम ढलते ही कांकेर जिले की सीमा में पहुंच गए.

अबतक प्रदेश में 6 हाथी की मौत

छत्तीसगढ़ में बीते एक महीने में अबतक 6 हाथियों की मौत हो गई है. मंगलवार को ही धमतरी के अलावा रायगढ़ के धरमजयगढ़ वनमंडल के गेरसा गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. इससे पहले सूरजपुर जिले के प्रतापपुर फॉरेस्ट रेंज में 9 और 10 जून को हथिनियों का शव मिला था.

धमतरी: छत्तीसगढ़ हाथियों के लिए कब्रगाह बनते जा रहा है. मंगलवार को फिर दो हाथियों की मौत हो गई है. रायगढ़ जिले में करंट से एक हाथी की मौत के बाद अब धमतरी में भी एक नन्हें हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई है.

हाथियों का कब्रगाह बना छत्तीसगढ़

नन्हा हाथी गरियाबंद से धमतरी जिले में पहुंचे 21 हाथियों के दल का सदस्य था, जो जिले के डूबान क्षेत्र में विचरण के दौरान दलदल में फंस गया और दम तोड़ दिया. फिलहाल वन विभाग ने नन्हें हाथी का पोस्टमाटम कर उसे दफना दिया है. छत्तीसगढ़ में एक महीने में ये 6वीं मौत है.

ग्रामीणों ने देखा हाथी का शव

धमतरी जिले के उरपुट्टी गांव के जंगल में ग्रामीणों ने एक नन्हें हाथी का शव देखा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को दलदल से बाहर निकाला. जिसके बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया की गई.

घटनास्थल से दूर थे अन्य हाथी

पोस्टमार्टम करने के दौरान वन विभाग के लिए राहत की बात ये रही कि हाथियों का दल घटनास्थल से काफी दूर मौजूद थे. जिसके कारण उन्हें पोस्टमॉर्टम करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.

गरियाबंद से आया था 21 हाथियों का दल

गौरतलब है कि गरियाबंद से 21 हाथियों का दल भटक कर धमतरी पहुंचा था और एक सप्ताह से ये दल धमतरी के जंगलों में विचरण कर रहा है. इस दौरान दिन के उजाले में जिले के बाॅर्डर पर भोजन की तलाश कर रहे थे और शाम ढलते ही कांकेर जिले की सीमा में पहुंच गए.

अबतक प्रदेश में 6 हाथी की मौत

छत्तीसगढ़ में बीते एक महीने में अबतक 6 हाथियों की मौत हो गई है. मंगलवार को ही धमतरी के अलावा रायगढ़ के धरमजयगढ़ वनमंडल के गेरसा गांव में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई. इससे पहले सूरजपुर जिले के प्रतापपुर फॉरेस्ट रेंज में 9 और 10 जून को हथिनियों का शव मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.