ETV Bharat / state

धमतरी में 92 साल की प्यारी बाई जैन ने कोरोना को दी पटखनी - छत्तीसगढ़ न्यूज

धमतरी में 92 साल की प्यारी बाई जैन ने कोरोना को हरा दिया है. बुजुर्ग ने बताया कि उन्होंने कोविड संबंधी सभी नियमों का पालन किया और अपने मनोबल को हमेशा ऊंचा रखा.

92-year-old Pyari Bai Jain defeated Corona
92 साल की प्यारी बाई जैन ने कोरोना को दी पटखनी
author img

By

Published : May 18, 2021, 8:54 PM IST

धमतरी: एक पुरानी कहावत है हौसला बुलंद हो और मंजिल पाने की जिद, शिद्दत से भरी हो तो राहें खुद-ब-खुद आसान हो जाती है. पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के कारण मानव जीवन पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इस बीच ऐसे भी लोग है जो अपनी इच्छाशक्ति और जीने की ललक से मौत को पीछे धकेलकर फिर से जिंदगी संवारने में कामयाब हो जाते हैं.

धमतरी शहर के आमापारा वार्ड की रहने वाली प्यारीबाई जैन ने 92 साल की उम्र में कोरोना को हरा दिया है. 92 साल की उम्र में दादी ने कोरोना को मात देकर यह साबित कर दिया कि यदि जीने की चाह हो और इच्छाशक्ति हो तो साक्षात मौत को भी मात दी जा सकती है.

हिचकोले खाते शुरू हुए CG Teeka एप का सफर अब पटरी पर, देखिए अपने जिले का हाल

कोविड संबंधी सभी नियमों का किया पालन

प्यारी बाई जैन ने बताया कि सर्दी-खांसी और बुखार के प्रारंभिक लक्षण के बाद एक मई को कोविड टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई. उन्होने बताया कि इसके बावजूद वह बिल्कुल भी नहीं घबराई और शासन की ओर से जारी कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रहकर बीमारी से लड़ीं. नियमित दवाइयों का सेवन किया. 17 मई को उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया. रिपोर्ट निगेटिव आई.

धमतरी: एक पुरानी कहावत है हौसला बुलंद हो और मंजिल पाने की जिद, शिद्दत से भरी हो तो राहें खुद-ब-खुद आसान हो जाती है. पिछले डेढ़ साल से कोरोना महामारी के कारण मानव जीवन पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन इस बीच ऐसे भी लोग है जो अपनी इच्छाशक्ति और जीने की ललक से मौत को पीछे धकेलकर फिर से जिंदगी संवारने में कामयाब हो जाते हैं.

धमतरी शहर के आमापारा वार्ड की रहने वाली प्यारीबाई जैन ने 92 साल की उम्र में कोरोना को हरा दिया है. 92 साल की उम्र में दादी ने कोरोना को मात देकर यह साबित कर दिया कि यदि जीने की चाह हो और इच्छाशक्ति हो तो साक्षात मौत को भी मात दी जा सकती है.

हिचकोले खाते शुरू हुए CG Teeka एप का सफर अब पटरी पर, देखिए अपने जिले का हाल

कोविड संबंधी सभी नियमों का किया पालन

प्यारी बाई जैन ने बताया कि सर्दी-खांसी और बुखार के प्रारंभिक लक्षण के बाद एक मई को कोविड टेस्ट कराया. जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई. उन्होने बताया कि इसके बावजूद वह बिल्कुल भी नहीं घबराई और शासन की ओर से जारी कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए होम आइसोलेशन में रहकर बीमारी से लड़ीं. नियमित दवाइयों का सेवन किया. 17 मई को उन्होंने दोबारा टेस्ट कराया. रिपोर्ट निगेटिव आई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.