धमतरी: जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और उनके साथियों से मारपीट मामले में पुलिस ने रेत खदान से जुड़े 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें ज्यादातर लोग यूपी और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जिनमें गुरदीप सिंह, करण जोशी, राजेश तिवारी, अवधेश सिंह, रमनदीप सिंह, जसवीर सिंह और श्याम कुमार गुप्ता शामिल हैं.
धमतरी में गुरुवार को ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव अपने साथियों के साथ जोरातराई, राजपुर और ढाभा रेत खदान पहुंचे थे, जहां उन्हें रेत माफिया और उनके गुंडों ने बंधक बनाकर उनपर लाठी डंडों और रॉड से जानलेवा हमला किया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
भाजपा ने रैली निकालकर की थी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद मामले ने तूल पकड़ाना शुरू किया, जिसके बाद भाजपा ने रैली निकालकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा था. वहीं आदिवासी समाज ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी थी.
घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की रही है. वहीं पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पढ़ें: जनप्रतिनिधि पर रेत माफिया के हमले से बीजेपी आग बबूला ,सरकार पर संरक्षण देने का लगाया आरोप
बीजेपी ने भूपेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
इधर, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि धमतरी में पिछले 1 साल से खनन माफिया के आतंक से लोग परेशान हैं. वहीं उन्हें राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण मिलने का आरोप भी बीजेपी ने लगाया है, जिसके कारण खनिज माफिया सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए अवैध रूप से खनन का काम कर रहे हैं.