ETV Bharat / state

धमतरी: साल 2015 में हुई हाथी की मौत से अब उठा पर्दा, पिता और दो बेटे गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 9:26 AM IST

धमतरी के सिरकट्टा गांव में साल 2015 में हुई हाथी की मौत से अब पर्दा हट गया है. ग्राम पंचायत भंडारवाड़ी के सिरकट्टा में हाथी की करंट से मौत के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें पिता और उसके 2 बेटे शामिल हैं.

3 people arrested for elephant death case in Dhamtari
हाथी के मौत मामले में 3 लोग गिरफ्तार

धमतरी: मार्च 2015 में एक हाथी की करंट से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद कुछ लोगों ने उसे दफना दिया था, लेकिन अब पांच साल बाद मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने वन विभाग की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मामला ग्राम पंचायत भंडारवाड़ी के ग्राम सिरकट्टा का है. यहां किसान चैनसिंह मरकाम ने अपने खेत में लगी फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए करंट लगाया था. एक हाथी भटककर इस करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना लगभग शाम 7-8 बजे की थी. हाथी की करंट से मौत होने की जानकारी मिलने पर चैनसिंह ने अपने बेटों रंजीत और संजीत की मदद से उस जगह पर गड्ढा खोदकर हाथी के दो टुकड़े कर उसे दफना दिया था.

3 people arrested for elephant death case in Dhamtari
हाथी के मौत मामले में 3 लोग गिरफ्तार

मुखबिरों के माध्यम से मिली जानकारी

बताया जा रहा है कि 2 साल पहले उनके बेटे रंजीत ने फिर से खुदाई की और 20 इंच लंबा हाथी का दांत निकालकर उसे अपने पास रख लिया. लगभग 2 महीने पहले दुगली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उस क्षेत्र में ऐसी घटना घटी है. जिसके बाद पुलिस यहां पर सक्रिय हो गई और मुखबिरों का चारों तरफ जाल बिछाया गया. किसान चैन सिंह और उसके दोनों बेटों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. तीनों के खिलाफ वन अधिनियम और आईपीसी की धारा के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Elephant death case in dhamtri
हाथी का दांत बरामद

धमतरी: मार्च 2015 में एक हाथी की करंट से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद कुछ लोगों ने उसे दफना दिया था, लेकिन अब पांच साल बाद मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने वन विभाग की मदद से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

मामला ग्राम पंचायत भंडारवाड़ी के ग्राम सिरकट्टा का है. यहां किसान चैनसिंह मरकाम ने अपने खेत में लगी फसल को जंगली जानवरों से बचाने के लिए करंट लगाया था. एक हाथी भटककर इस करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई थी. घटना लगभग शाम 7-8 बजे की थी. हाथी की करंट से मौत होने की जानकारी मिलने पर चैनसिंह ने अपने बेटों रंजीत और संजीत की मदद से उस जगह पर गड्ढा खोदकर हाथी के दो टुकड़े कर उसे दफना दिया था.

3 people arrested for elephant death case in Dhamtari
हाथी के मौत मामले में 3 लोग गिरफ्तार

मुखबिरों के माध्यम से मिली जानकारी

बताया जा रहा है कि 2 साल पहले उनके बेटे रंजीत ने फिर से खुदाई की और 20 इंच लंबा हाथी का दांत निकालकर उसे अपने पास रख लिया. लगभग 2 महीने पहले दुगली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उस क्षेत्र में ऐसी घटना घटी है. जिसके बाद पुलिस यहां पर सक्रिय हो गई और मुखबिरों का चारों तरफ जाल बिछाया गया. किसान चैन सिंह और उसके दोनों बेटों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. तीनों के खिलाफ वन अधिनियम और आईपीसी की धारा के तहत गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Elephant death case in dhamtri
हाथी का दांत बरामद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.