ETV Bharat / state

शराब दुकान से 14 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

धमतरी के शराब दुकान से करीब 14 लाख रुपये की लूट हुई है. आरोपियों ने गार्ड को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.

14-lakh-rupees-stolen-in-liquor-store-at-dhamtari
शराब दुकान में 14 लाख की लूट
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 5:20 PM IST

धमतरी: जिले में लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है. बीती रात देशी शराब दुकान में करीब 14 लाख की लूट हो गई. जानकारी के मुताबिक चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूटेरों ने पहले गार्ड के साथ मारपीट कर बंधक बनाया. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. वारदात अर्जुनी थाना क्षेत्र के रावां शराब दुकान में हुई है. लूट की सूचना के बाद मौके पर एसपी बीपी राजभानु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, टीआई उमेंद्र टंडन, आबकारी उपनिरीक्षक वैभव मित्तल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार को बैंक बंद होने की स्थिति में बिक्री की राशि को भट्टी में ही रखा गया था, जिसकी खबर बदमाशों को मिल गई बदमाशों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि 4 लोगों के शामिल होने की आशंका है. चोर रात लगभग 2 बजे बाइक से पहुंचे थे. सुरक्षा में मौजूद गार्ड के साथ मारपीट कर ताला तोड़कर अंदर चेस्ट को ले गए, जिसमें 14 लाख रुपए थे. जाते समय वहां के गार्ड को बंधक बना दिया. गार्ड ने बाहर निकरलकर जैसे-तैसे अर्जुनी थाना में इस लूट की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है, जांच जारी है.

पढ़ें : शराबबंदी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

फुटेज खंगाल रही पुलिस
बता दें, शराब दुकानों में सुरक्षा और पैसे लाने ले जाने के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया गया है. इसमें स्पष्ट रूप से उसकी लापरवाही सामने आ रही है. लुटेरों ने लाइट भी बंद कर दिया था. बहरहाल पुलिस की तरफ से सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

धमतरी: जिले में लूट की एक बड़ी घटना सामने आई है. बीती रात देशी शराब दुकान में करीब 14 लाख की लूट हो गई. जानकारी के मुताबिक चार नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूटेरों ने पहले गार्ड के साथ मारपीट कर बंधक बनाया. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया. वारदात अर्जुनी थाना क्षेत्र के रावां शराब दुकान में हुई है. लूट की सूचना के बाद मौके पर एसपी बीपी राजभानु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, टीआई उमेंद्र टंडन, आबकारी उपनिरीक्षक वैभव मित्तल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए.

बताया जा रहा है कि शनिवार-रविवार को बैंक बंद होने की स्थिति में बिक्री की राशि को भट्टी में ही रखा गया था, जिसकी खबर बदमाशों को मिल गई बदमाशों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. एएसपी मनीषा ठाकुर ने बताया कि 4 लोगों के शामिल होने की आशंका है. चोर रात लगभग 2 बजे बाइक से पहुंचे थे. सुरक्षा में मौजूद गार्ड के साथ मारपीट कर ताला तोड़कर अंदर चेस्ट को ले गए, जिसमें 14 लाख रुपए थे. जाते समय वहां के गार्ड को बंधक बना दिया. गार्ड ने बाहर निकरलकर जैसे-तैसे अर्जुनी थाना में इस लूट की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है, जांच जारी है.

पढ़ें : शराबबंदी की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने कैबिनेट मंत्री को सौंपा ज्ञापन

फुटेज खंगाल रही पुलिस
बता दें, शराब दुकानों में सुरक्षा और पैसे लाने ले जाने के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया गया है. इसमें स्पष्ट रूप से उसकी लापरवाही सामने आ रही है. लुटेरों ने लाइट भी बंद कर दिया था. बहरहाल पुलिस की तरफ से सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.