दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना के मोखपाल गांव में बीती रात पुश्तैनी जमीन को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर तीर-धनुष से हमला कर दिया. छोटे भाई की हालत गंभीर है. पहले उसे कुआकोंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल छोटे भाई को दंतेवाड़ा अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: सुकमा में 29 लाख 28 हजार करेंसी नोट के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
पुश्तैनी जमीन को लेकर हुआ विवाद: कुआकोंडा थाना प्रभारी खोमन भंडार ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 10 बजे की है. शराब के नशे में दोनों भाइयों में विवाद हुआ. जिसके बाद बड़े भाई हुर्रा ने छोटे भाई मोहन पर तीर से वार कर घायल कर दिया. तीर युवक के पेट और सीने के बीच में धंस गया. उसी हालत में घायल भाई को अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.