दंतेवाड़ा : 15 साल बाद आई कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के ग्रामीणों के लिए नरवा, गरवा, घुरवा, बारी योजना की शुरुआत की है. जिससे किसानों को लाभ मिल सके. इस योजना के तहत जिले में करीब 22 जगह गौठान का कार्य किया जाना है.
गौरतलब है कि इस योजना के अंतर्गत जिले के चिन्हित गांव में गौठान को मवेशियों के लिए विकसित किया जाएगा. इन गौठानों में चारे पानी की भी व्यवस्था की जाएगी. गौठान की देख-रेख के लिए एक समिति बनाई जाएगी, जिससे अच्छी तरह से मवेशियों की देखभाल हो सके.
गौठान में मौजूद गाय के गोबर से जैविक खाद बनाई जाएगी, जिससे यहां के ग्रामीण रासायनिक खेती छोड़ जैविक खेती कर अधिक आय अर्जित कर सकें. इस बारे में जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि, 'ब्लॉक में 6 गौठान बनने हैं और जिले में 22 गौठानों का काम शुरू हो गया है. अभी ये कार्यप्रगति पर है 14 तारीख का टारगेट हमें दिया गया है जिसे हम वक्त रहते पूरा कर लेंगे'.