ETV Bharat / state

बदलाव की राखीः आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने जवानों की कलाई पर बांधी राखी - sundari

आत्मसमर्पित महिला नक्सली कमांडो ने नक्‍सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि कल तक वो नादान थी, लेकिन अब समझ चुकी है. उसने कहा कि अगर उनके जवान भाईयों पर नक्‍सली नजर भी डाले तो वे एक बार फिर बंदूक उठा लेगी और नक्सलियों को खत्म कर देगी.

आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने जवानों के हाथों पर बांधी राखी
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 11:40 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 11:45 PM IST

दंतेवाड़ा: भाई-बहन के पावन पर्व रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे रक्षा का वचन देता है. दंतेवाड़ा में रक्षा बंधन का त्योहार खास तरीके से मनाया गया. जिले के एसपी अभिषेक पल्लव और एएसपी सूरज सिंह परिहार के साथ जवानों ने आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों से राखी बंधवाई.

आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने जवानों के हाथों पर बांधी राखी

इस दौरान आत्मसमर्पित महिला नक्सली कमांडो ने नक्‍सलियों को चोतावनी देते हुए कहा कि कल तक वो नादान थी, लेकिन अब समझ चुकी है. उसने कहा कि अगर उनके जवान भाईयों पर नक्‍सली नजर भी डाले तो वे एक बार फिर बंदूक उठा लेगी और नक्सलियों को खत्म कर देगी.

नक्‍सलियों ने बाल संघम में किया था शामिल
सैकड़ों जवानों को शहीद करने वाली माड़ इलाके की महिला सुंदरी ने कहा कि उसके परिवार पर दबाव बनाकर नक्‍सलियों ने उसे बाल संघम में शामिल किया था. महिला सुंदरी ने कहा कि नक्सलियों ने उसके हाथों में हथियार देकर उससे अपने ही भाइयों का कत्ल कराया है, लेकिन अब वो और उसका परिवार मुख्यधारा का हिस्सा है. अब वो कभी हथियार नहीं उठायेगी.

तिरंगे के नीचे है जिंदगी और आजादी
सुंदरी ने कहा कि आज वो आम लोगों के सामने परेड में शामिल होकर तिरंगे को सलामी दे रही है. उसने कहा कि तिरंगे के नीचे ही सही जिंदगी और आजादी है. नक्‍सलियों का लाल और काला झंडा लोगों को धोखा देती है. वहां सिर्फ खून खराबा और दहशत है.

आठ लाख का इनामी थी सुंदरी
सुंदरी कभी माड़ डिवीजन में खुंखार नक्‍सली के रूप में जानी जाती थी, सुंदरी पर सरकार ने आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. सुंदरी पांच साल पहले आत्मसमर्पण कर चुकी है. आज वो डीआरजी में अहम रोल निभा रही है. मौके पर जवानों ने भी आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों को रक्षा का वचन दिया.

दंतेवाड़ा: भाई-बहन के पावन पर्व रक्षा बंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उसे रक्षा का वचन देता है. दंतेवाड़ा में रक्षा बंधन का त्योहार खास तरीके से मनाया गया. जिले के एसपी अभिषेक पल्लव और एएसपी सूरज सिंह परिहार के साथ जवानों ने आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों से राखी बंधवाई.

आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों ने जवानों के हाथों पर बांधी राखी

इस दौरान आत्मसमर्पित महिला नक्सली कमांडो ने नक्‍सलियों को चोतावनी देते हुए कहा कि कल तक वो नादान थी, लेकिन अब समझ चुकी है. उसने कहा कि अगर उनके जवान भाईयों पर नक्‍सली नजर भी डाले तो वे एक बार फिर बंदूक उठा लेगी और नक्सलियों को खत्म कर देगी.

नक्‍सलियों ने बाल संघम में किया था शामिल
सैकड़ों जवानों को शहीद करने वाली माड़ इलाके की महिला सुंदरी ने कहा कि उसके परिवार पर दबाव बनाकर नक्‍सलियों ने उसे बाल संघम में शामिल किया था. महिला सुंदरी ने कहा कि नक्सलियों ने उसके हाथों में हथियार देकर उससे अपने ही भाइयों का कत्ल कराया है, लेकिन अब वो और उसका परिवार मुख्यधारा का हिस्सा है. अब वो कभी हथियार नहीं उठायेगी.

तिरंगे के नीचे है जिंदगी और आजादी
सुंदरी ने कहा कि आज वो आम लोगों के सामने परेड में शामिल होकर तिरंगे को सलामी दे रही है. उसने कहा कि तिरंगे के नीचे ही सही जिंदगी और आजादी है. नक्‍सलियों का लाल और काला झंडा लोगों को धोखा देती है. वहां सिर्फ खून खराबा और दहशत है.

आठ लाख का इनामी थी सुंदरी
सुंदरी कभी माड़ डिवीजन में खुंखार नक्‍सली के रूप में जानी जाती थी, सुंदरी पर सरकार ने आठ लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. सुंदरी पांच साल पहले आत्मसमर्पण कर चुकी है. आज वो डीआरजी में अहम रोल निभा रही है. मौके पर जवानों ने भी आत्मसमर्पित महिला नक्सलियों को रक्षा का वचन दिया.

Intro:भाई- बहनों का पर्व रक्षाबंधन जिले में हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया। दंतेवाड़ा में रक्षाबंधन का खास बात पुलिस लाइन कारली में देखने को मिला। यहां एसपी डॉ अभिषेक पल्‍लव ने आत्‍मसमर्पित महिला नक्‍सलियों से राखी बंधवाई और उपहार दिया। आत्‍मसमर्पित महिला कमांडोज ने एसपी और एएसपी सूरज सिंह परिहार के साथ अन्‍य जवानों को भी राखी बांधी। इस इस वक्‍त सभी के आंखों में हर्षित आंसू भी छलके और भाइयों के साथ बहनों ने भी एक- दूजे की रक्षा का संकल्‍प लिया। महिला कमांडोज ने नक्‍सलियों के लिए चेतवानी भरे शब्‍दों में कहा कि कल हम नादान थे, आज सब समझ चुके हैं। हमारे जवान पर नक्‍सली एक गोली दागी तो हम दस गोलियों से उन्‍हें भून देंगे।

---

Body:एसपी को राखी बांध कहा सुंदरी ने .....

कई जवानों को शहीद करने वाली माड़ इलाके महिला सुंदरी ने कहा कि मेरे परिवार में दबाव बनाकर नक्‍सली मुझे बाल संघम में शामिल किया, हथियार सौंपा और निर्दोष भाइयों की हत्‍या करवाई। जब मुझे यह समझ में आया तो मैं मुख्‍यधारा में जुड़कर परिवार और समाज में आ गई। आज मेरा परिवार है, मैं आजाद हूं। आज मैंने पहली बार आम लोगों के सामने परेड में शामिल होकर तिरंगे को सलामी दी। तिरंगे के नीचे ही सही जिंदगी और आजादी है। नक्‍सलियों का लाल और काला झंडा लोगों को धोखा देने वाला है। वहां केवल खून खराबा और दहशत की जिंदगी है। असल उजाला समाज में है। ज्ञात हो कि सुंदर कभी माड़ डिवीजन में खुंखार नक्‍सली के रूप में जानी जाती थी, उस पर सरकार ने आठ लाख का इनाम घोषित किया था। वह पांच साल पहले समर्पण कर आज खुशहाल जिंदगी जी रही है। कुछ ऐसी ही बातें सुनीता तेलाम और अन्‍य आत्‍समर्पित महिला नक्‍सलियों ने कही। ये सभी आज डिस्ट्रिक्‍ट रिजर्व गार्ड के मजबूत हिस्‍सा हैं।

---

' Conclusion:जंगलों में रहकर जवानों पर हमला करने वाली महिला नक्‍सलियों ने समर्पण के बाद आज उनकी कलाई सजाई है। जवानों ने उनकी रक्षा का वचन दिया। यह अच्‍छी बात है कि नक्‍सली अब मुख्‍य धारा में शामिल होकर समाज सेवा में जुट रही है। ऐसे सभी नक्‍सलियों का फोर्स स्‍वागत करती है।
Last Updated : Aug 15, 2019, 11:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.