ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : खेल महोत्सव के समापन पर पुरस्कृत हुए विजेता खिलाड़ी

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 6:51 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 9:16 AM IST

दंतेवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने खेल महोत्सव का आयोजन किया था. इस महोत्सव का गुरुवार को समापन हुआ. इस दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

Winning players awarded at conclusion of khel mahotsav in Dantewada
पुरस्कृत हुए विजेता खिलाड़ी

दंतेवाड़ा : जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने के लिए पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस खेल महोत्सव को लेकर ग्रामीण युवक-युवतियों में अलग ही उत्साह नजर आया. महोत्सव का शुभारंभ करने बस्तर सांसद दीपक बैज और विधायक देवती महेंद्र कर्मा पहुंचे थे. खेल महोत्सव में 10 पंचायतों के लोग शामिल हुए थे. इस आयोजन के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

पढ़ें- सांसद दीपक बैज ने किया खेल महोत्सव का शुभारंभ

खेल महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे सांसद दीपक बैज ने कहा कि अंदरूनी इलाके में खेल कराना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन गांव के युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, यह अच्छी बात है. विधायक देवती कर्मा ने कहा कि यह आयोजन ग्रामीणों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. खेल महोत्सव का आयोजन कर तूलिका कर्मा ने ग्रामीण प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान किया है, जिसकी जितनी तारीफ करें वह कम है. तूलिका कर्मा ने बताया कि इस तरह के खेल महोत्सव का आयोजन वह चारों ब्लॉक में करवा रही हैं. यह पहला चरण है, इसके बाद बारसूर में भी इसी तरह का भव्य आयोजन किया जाएगा.

ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता

तूलिका कर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर चयनित टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. इस आयोजन का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं है, इस महोत्सव के माध्यम से हम उन सभी खिलाड़ियों के हुनर को तराश रहे हैं, जो खेल मंच नहीं मिलने के कारण दब रही थी. इस महोत्सव के लिए पूरी टीम, ग्रामीण और अन्य लोगों ने भी दिन-रात मेहनत की है. उन सभी की मेहनत का ही नतीजा है, जो आज इस खेल महोत्सव को इतनी लोकप्रियता मिल रही है.

दंतेवाड़ा : जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने के लिए पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस खेल महोत्सव को लेकर ग्रामीण युवक-युवतियों में अलग ही उत्साह नजर आया. महोत्सव का शुभारंभ करने बस्तर सांसद दीपक बैज और विधायक देवती महेंद्र कर्मा पहुंचे थे. खेल महोत्सव में 10 पंचायतों के लोग शामिल हुए थे. इस आयोजन के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.

पढ़ें- सांसद दीपक बैज ने किया खेल महोत्सव का शुभारंभ

खेल महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे सांसद दीपक बैज ने कहा कि अंदरूनी इलाके में खेल कराना किसी चुनौती से कम नहीं है, लेकिन गांव के युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं, यह अच्छी बात है. विधायक देवती कर्मा ने कहा कि यह आयोजन ग्रामीणों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. खेल महोत्सव का आयोजन कर तूलिका कर्मा ने ग्रामीण प्रतिभागियों को एक मंच प्रदान किया है, जिसकी जितनी तारीफ करें वह कम है. तूलिका कर्मा ने बताया कि इस तरह के खेल महोत्सव का आयोजन वह चारों ब्लॉक में करवा रही हैं. यह पहला चरण है, इसके बाद बारसूर में भी इसी तरह का भव्य आयोजन किया जाएगा.

ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएगी प्रतियोगिता

तूलिका कर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर चयनित टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. इस आयोजन का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं है, इस महोत्सव के माध्यम से हम उन सभी खिलाड़ियों के हुनर को तराश रहे हैं, जो खेल मंच नहीं मिलने के कारण दब रही थी. इस महोत्सव के लिए पूरी टीम, ग्रामीण और अन्य लोगों ने भी दिन-रात मेहनत की है. उन सभी की मेहनत का ही नतीजा है, जो आज इस खेल महोत्सव को इतनी लोकप्रियता मिल रही है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.