दंतेवाड़ा : विधानसभा सीट पर उपचुनाव की आज काउंटिंग होगी. EVM खुलेगी और उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 9 प्रत्याशियों का हाल सबके सामने होगा, लेकिन इस उपचुनाव में टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने अपने दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने एक बार फिर बस्तर टाइगर कहे जाने वाले महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा पर दांव खेला है.
कौन हैं देवती कर्मा ?
- 2018 के विधानसभा चुनाव में देवती कर्मा मामूली अंतर से भाजपा के दिवंगत नेता भीमा मंडावी से चुनाव हार गई थीं.
- 2013 में देवती कर्मा ने इसी सीट से चुनाव जीता था.
- देवती कर्मा बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर रहे दिवंगत महेंद्र कर्मा की पत्नी हैं.
- 25 मई 2013 को झीरम हमले महेंद्र कर्मा शहीद हो गए थे.
- 2008 में इसी सीट से महेंद्र कर्मा भाजपा के भीमा मंडावी से चुनाव हार गए थे.
- राज्य गठन के बाद पहली बार 2003 में हुए विधानसभा चुनाव में महेंद्र कर्मा ने इसी सीट से जीत दर्ज की थी.
पढे़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव Result: कौन जीतेगा दंतेवाड़ा का रण, कल होगा फैसला
कौन हैं ओजस्वी मंडावी ?
- बीजेपी के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की पत्नी हैं ओजस्वी मंडावी.
- बीजेपी ने उपचुनाव में ओजस्वी मंडावी को टिकट दिया है.
- ओजस्वी मंडावी पहली बार चुनाव मैदान में हैं.