ETV Bharat / state

मोहब्बत के दिन सात जन्मों के बंधन में बंधे 15 सरेंडर नक्सली जोड़े, झूमे एसपी - दंतेवाड़ा पुलिस प्रशासन

दंतेवाड़ा पुलिस प्रशासन की पहल पर वैलेंटाइन डे के दिन 15 सरेंडर नक्सली प्रेमी जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए. आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार पानीग्रहण किया गया. बैंड बाजे के साथ बारात लाई गई. सभी ने उनका स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया. इस मौके पर दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ढोल बजाकर नाचते-गाते नजर आए.

wedding of 15 Surrendered Naxalites
'लाल आतंक' पर इश्क की जीत
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 10:13 PM IST

दंतेवाड़ा: वैलेंटाइन डे के खास मौके पर 15 सरेंडर नक्सली जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए. इस शादी की खास बात ये रही कि पुलिस परिवार इस शादी में बाराती बने. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत ये अनूठी शादी हुई. पूरे बस्तर संभाग में पहली बार ऐसी शादी देखने को मिली. पुलिस लाइन कारली में सामूहिक विवाह का यह अनूठा आयोजन किया गया.

सात जन्मों के बंधन में बंधे 15 सरेंडर नक्सली जोड़े

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके साथ पारंपरिक गीतों पर जमकर डांस किया. आदिवासी रीति-रिवाज के हिसाब से शादी संपन्न कराई गई. रिवाज के अनुसार पानीग्रहण किया गया. बैंड बाजे के साथ बारात लाई गई और सभी ने उनका स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया.

'लाल आतंक' पर इश्क की जीत
'लाल आतंक' पर इश्क की जीत

लोन वर्राटू अभियान के तहत 15 जोड़ों ने किया था सरेंडर

लोन वर्राटू अभियान के तहत इन सभी 15 जोड़ों ने समर्पण किया था. इससे पहले भी नक्सल पंथ छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हुए नक्सलियों की बस्तर संभाग के कई जिलों में शादी कराई जा चुकी है. लेकिन सामूहिक विवाह का आयोजन पहली बार हुआ. सामूहिक विवाह में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और जवान शामिल हुए. सामूहिक विवाह समारोह में आदिवासी संस्कृति और पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ सारी रस्में पूरी की गई. एसपी अभिषेक पल्लव वर की तरफ से बारात लेकर वधु के घर तक गए. वहां एडिशनल एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने वधू पक्ष में शामिल होकर विवाह की पूरे रीति रिवाज को निभाया.

wedding-of-15-surrendered-naxalites-in-dantewada-on-valentine-day
एसपी अभिषेक पल्लव

बस्तर पुलिस के इस अभियान से नक्सलवाद छोड़ रहे आदिवासी

प्रत्येक जोड़े को 35 हजार का गिफ्ट

प्रत्येक दंपति को 35 हजार रुपये तक के उपहार महिला और बाल विकास विभाग की तरफ से दिए गए. जिनमें 25 हजार रुपये के दैनिक उपयोगी सामान जिसमें आलमारी, पलंग, बर्तन, ड्रेसिंग टेबल के अलावा 10 हजार रुपये कैश भी दिए गए.

wedding-of-15-surrendered-naxalites-in-dantewada-on-valentine-day
परिणय सूत्र में बंधे 15 सरेंडर प्रेमी नक्सली जोड़े

लाल आतंक का रास्ता छोड़ने की अपील

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किए युवक-युवतियों का विवाह कराया जा रहा है. नक्सली संगठन में विवाह की अनुमति नहीं होती. पुलिस प्रशासन ने इन जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का जिम्मा उठाया है. उनकी इच्छा के अनुसार पारम्परिक रीति-रिवाज से शादी कराई गई. इस बार 15 जोड़ों की शादी कराई गई है. अगले वैलेंटाइन डे में इससे भी ज्यादा प्रेमी जोड़ों की शादी कराई जाएगी.एसपी अभिषेक ने बताया कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण करें और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का फायदा उठाये.

wedding-of-15-surrendered-naxalites-in-dantewada-on-valentine-day
वेलेंटाइन डे पर 15 सरेंडर नक्सलियों ने लिए सात फेरे

नक्सलियों से लोहा ले रहे सरेंडर कर चुके नक्सली, देश सेवा की ली शपथ

नक्सलवाद छोड़ने के बाद बनी जिंदगी

नक्सलियों का साथ छोड़ कर मुख्यधारा में लौटे युवक ने कहा कि उन्हें दूल्हा बनकर आज बहुत अच्छा लग रहा है. नक्सलवाद छोड़ने के बाद अब उनकी जिंदगी बन गई है. नक्सली युवक-युवतियों की नसबंदी करा देते थे. युवक ने अपनी धर्मपत्नी के बारे बताया कि उसे वह संगठन के समय से जानता है. वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. घर बसाना चाहते थे. लेकिन नक्सली उनके प्यार के बीच रोड़ा बने हुए थे. वे संगठन छोड़ कर भाग गए और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

wedding-of-15-surrendered-naxalites-in-dantewada-on-valentine-day
सरेंडर कर चुके नक्सलियों की शादी

दंतेवाड़ा: वैलेंटाइन डे के खास मौके पर 15 सरेंडर नक्सली जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए. इस शादी की खास बात ये रही कि पुलिस परिवार इस शादी में बाराती बने. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत ये अनूठी शादी हुई. पूरे बस्तर संभाग में पहली बार ऐसी शादी देखने को मिली. पुलिस लाइन कारली में सामूहिक विवाह का यह अनूठा आयोजन किया गया.

सात जन्मों के बंधन में बंधे 15 सरेंडर नक्सली जोड़े

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और उनके साथ पारंपरिक गीतों पर जमकर डांस किया. आदिवासी रीति-रिवाज के हिसाब से शादी संपन्न कराई गई. रिवाज के अनुसार पानीग्रहण किया गया. बैंड बाजे के साथ बारात लाई गई और सभी ने उनका स्वागत करते हुए आशीर्वाद दिया.

'लाल आतंक' पर इश्क की जीत
'लाल आतंक' पर इश्क की जीत

लोन वर्राटू अभियान के तहत 15 जोड़ों ने किया था सरेंडर

लोन वर्राटू अभियान के तहत इन सभी 15 जोड़ों ने समर्पण किया था. इससे पहले भी नक्सल पंथ छोड़कर मुख्य धारा में शामिल हुए नक्सलियों की बस्तर संभाग के कई जिलों में शादी कराई जा चुकी है. लेकिन सामूहिक विवाह का आयोजन पहली बार हुआ. सामूहिक विवाह में पुलिस-प्रशासन के अधिकारी और जवान शामिल हुए. सामूहिक विवाह समारोह में आदिवासी संस्कृति और पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ सारी रस्में पूरी की गई. एसपी अभिषेक पल्लव वर की तरफ से बारात लेकर वधु के घर तक गए. वहां एडिशनल एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने वधू पक्ष में शामिल होकर विवाह की पूरे रीति रिवाज को निभाया.

wedding-of-15-surrendered-naxalites-in-dantewada-on-valentine-day
एसपी अभिषेक पल्लव

बस्तर पुलिस के इस अभियान से नक्सलवाद छोड़ रहे आदिवासी

प्रत्येक जोड़े को 35 हजार का गिफ्ट

प्रत्येक दंपति को 35 हजार रुपये तक के उपहार महिला और बाल विकास विभाग की तरफ से दिए गए. जिनमें 25 हजार रुपये के दैनिक उपयोगी सामान जिसमें आलमारी, पलंग, बर्तन, ड्रेसिंग टेबल के अलावा 10 हजार रुपये कैश भी दिए गए.

wedding-of-15-surrendered-naxalites-in-dantewada-on-valentine-day
परिणय सूत्र में बंधे 15 सरेंडर प्रेमी नक्सली जोड़े

लाल आतंक का रास्ता छोड़ने की अपील

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किए युवक-युवतियों का विवाह कराया जा रहा है. नक्सली संगठन में विवाह की अनुमति नहीं होती. पुलिस प्रशासन ने इन जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधने का जिम्मा उठाया है. उनकी इच्छा के अनुसार पारम्परिक रीति-रिवाज से शादी कराई गई. इस बार 15 जोड़ों की शादी कराई गई है. अगले वैलेंटाइन डे में इससे भी ज्यादा प्रेमी जोड़ों की शादी कराई जाएगी.एसपी अभिषेक ने बताया कि हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण करें और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का फायदा उठाये.

wedding-of-15-surrendered-naxalites-in-dantewada-on-valentine-day
वेलेंटाइन डे पर 15 सरेंडर नक्सलियों ने लिए सात फेरे

नक्सलियों से लोहा ले रहे सरेंडर कर चुके नक्सली, देश सेवा की ली शपथ

नक्सलवाद छोड़ने के बाद बनी जिंदगी

नक्सलियों का साथ छोड़ कर मुख्यधारा में लौटे युवक ने कहा कि उन्हें दूल्हा बनकर आज बहुत अच्छा लग रहा है. नक्सलवाद छोड़ने के बाद अब उनकी जिंदगी बन गई है. नक्सली युवक-युवतियों की नसबंदी करा देते थे. युवक ने अपनी धर्मपत्नी के बारे बताया कि उसे वह संगठन के समय से जानता है. वे एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. घर बसाना चाहते थे. लेकिन नक्सली उनके प्यार के बीच रोड़ा बने हुए थे. वे संगठन छोड़ कर भाग गए और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.

wedding-of-15-surrendered-naxalites-in-dantewada-on-valentine-day
सरेंडर कर चुके नक्सलियों की शादी
Last Updated : Feb 14, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.