दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में मतदान की प्रक्रिया जारी है. अभी तक शांतिपूर्ण तरीके वोटिंग चल रही है. बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं.
बीजेपी की ओर से शहीद बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस की ओर से दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा चुनाव में खड़ी हैं. दोनों ही प्रत्याशियों ने नक्सल हमले में अपने पतियों को खोया है. ऐसे में सहानभूति दोनों के लिए ही लोगों के बीच है.
पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव
यहां पहुंचे मतदाताओं का कहना है कि उनका क्षेत्र अब भी विकास की राह देख रहा है. क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. वहीं कुछ मतदाताओं ने कहा कि कहीं-कहीं विकास हुआ तो है लेकिन आधा अधूरा, ढेरों विकास कार्य अभी बाकी है. बुनियादी सुविधाओं का बड़ा अभाव है.
ईवीएम मशीन खराब
इधर ग्रामीण क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी भी मिल रही है.