ETV Bharat / state

DMF फंड का दुरुपयोग कर रही भूपेश सरकार: विष्णुदेव साय - dmf fund

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. साय ने कहा है कि सरकार को दो साल हो गए लेकिन बस्तर में कोई काम नहीं हुआ है.

vishnudev sai accuses bhupesh government
विष्णुदेव साय ने साधा कांग्रेस पर निशाना
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 5:59 PM IST

दंतेवाड़ा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दंतेवाड़ा के स्थानीय मुद्दों को लेकर सवाल उठाए. साय ने कहा कि दंतेवाड़ा में डीएमएफ फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल में डीएमएफ फंड का उपयोग कलेक्टर जिले के कामों में करते थे. इस फंड से जिले में कई विकास के काम होते थे. लेकिन आज यह फंड मुख्यमंत्री के पास है. जिले में इस फंड का उपयोग न करके वे अन्य क्षेत्रों में कर रहे हैं.

विष्णुदेव साय ने साधा कांग्रेस पर निशाना

पढ़ें: कोरबा में बीजेपी क्यों नहीं कर रही प्रदर्शन?

दो साल में नहीं हुए काम: विष्णुदेव साय

विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. जिले में एक भी बड़ा काम नहीं दिख रहा है. जिसकी वजह से जनता त्रस्त है. ठेकेदारों का पेमेंट नहीं हो रहा है. अन्य वर्ग भी इससे प्रताड़ित है. सचिव वर्ग, मनरेगा वर्ग के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं.

कर्मचारियों की मांग जायज: विष्णुदेव साय

विष्णुदेव साय का कहना है कि कर्मचारियों की मांग जायज होते हुए भी अबतक पूरी नहीं की गई है. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रिपेयर सेंटर बनकर रह गया है.

प्रदेश भर में आंदोलन कर रही बीजेपी

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी भूपेश सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजधानी रायपुर में बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी इस धरना में शामिल हुए हैं. बिलासपुर में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नेतृत्व संभाला है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बस्तर में मोर्चा संभाल रहे हैं. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बीजेपी कलेक्ट्रेट का घेराव कर रही है.

दंतेवाड़ा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दंतेवाड़ा के स्थानीय मुद्दों को लेकर सवाल उठाए. साय ने कहा कि दंतेवाड़ा में डीएमएफ फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकाल में डीएमएफ फंड का उपयोग कलेक्टर जिले के कामों में करते थे. इस फंड से जिले में कई विकास के काम होते थे. लेकिन आज यह फंड मुख्यमंत्री के पास है. जिले में इस फंड का उपयोग न करके वे अन्य क्षेत्रों में कर रहे हैं.

विष्णुदेव साय ने साधा कांग्रेस पर निशाना

पढ़ें: कोरबा में बीजेपी क्यों नहीं कर रही प्रदर्शन?

दो साल में नहीं हुए काम: विष्णुदेव साय

विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे हो गए हैं. जिले में एक भी बड़ा काम नहीं दिख रहा है. जिसकी वजह से जनता त्रस्त है. ठेकेदारों का पेमेंट नहीं हो रहा है. अन्य वर्ग भी इससे प्रताड़ित है. सचिव वर्ग, मनरेगा वर्ग के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं.

कर्मचारियों की मांग जायज: विष्णुदेव साय

विष्णुदेव साय का कहना है कि कर्मचारियों की मांग जायज होते हुए भी अबतक पूरी नहीं की गई है. जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बावजूद दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रिपेयर सेंटर बनकर रह गया है.

प्रदेश भर में आंदोलन कर रही बीजेपी

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी भूपेश सरकार के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही है. राजधानी रायपुर में बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी इस धरना में शामिल हुए हैं. बिलासपुर में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने नेतृत्व संभाला है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बस्तर में मोर्चा संभाल रहे हैं. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बीजेपी कलेक्ट्रेट का घेराव कर रही है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.