ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : 7 घंटे इंतजार करने के बाद भी ग्रामीणों से नहीं मिले कलेक्टर, निराश हौकर लौटे फरियादी - पंचायत पंचकुआ

पंचायत को दो भागों में विभाजित करने की शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां 7 घंटों तक इंतजार करने के बाद ग्रामीणों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 9:11 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 11:31 PM IST

दंतेवाड़ा: कटेकल्याण ब्लॉक के बड़ेगुडरा पंचायत को दो भाग में बांटने से ग्रामीण नाराज हैं. प्रशासन ने ग्रामीणों को ब्लॉक की बंटवारे की सूचना नहीं दी थी. जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां सभी ग्रामीण 7 घंटों तक कलेक्टर परिसर में ही बैठे रहे.

ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे

बड़ेगुडरा पंचायत के 9 मोहल्लों में से 4 को अलग कर नई पंचायत पंचकुआ बना दी गई. इसे लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें सूचित किए बगैर ही पंचायत अलग कर दी गई. महिला सरपंच ने बताया कि प्रशासन ने इसकी सूचना उसे भी नहीं दी है.

7 घंटों तक किया कलेक्टर का इंतजार

इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर के दौरे पर होने की वजह से ग्रामीणों ने 7 घंटे तक परिसर में ही बैठे रहे. घंटों के इंतजार के बाद ग्रामीणों को कलेक्टर से बिना मिले ही लौटना पड़ा.

पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर,प्लास्टिक की बोतलों में नहीं बिकेगी शराब
SDM ने इस मामले पर विभाजन का नियमानुसार करने और सभी ग्रामीणों को जानकारी देने के बाद प्रस्ताव पारित करने की बात कही है.

दंतेवाड़ा: कटेकल्याण ब्लॉक के बड़ेगुडरा पंचायत को दो भाग में बांटने से ग्रामीण नाराज हैं. प्रशासन ने ग्रामीणों को ब्लॉक की बंटवारे की सूचना नहीं दी थी. जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां सभी ग्रामीण 7 घंटों तक कलेक्टर परिसर में ही बैठे रहे.

ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे

बड़ेगुडरा पंचायत के 9 मोहल्लों में से 4 को अलग कर नई पंचायत पंचकुआ बना दी गई. इसे लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें सूचित किए बगैर ही पंचायत अलग कर दी गई. महिला सरपंच ने बताया कि प्रशासन ने इसकी सूचना उसे भी नहीं दी है.

7 घंटों तक किया कलेक्टर का इंतजार

इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर के दौरे पर होने की वजह से ग्रामीणों ने 7 घंटे तक परिसर में ही बैठे रहे. घंटों के इंतजार के बाद ग्रामीणों को कलेक्टर से बिना मिले ही लौटना पड़ा.

पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर,प्लास्टिक की बोतलों में नहीं बिकेगी शराब
SDM ने इस मामले पर विभाजन का नियमानुसार करने और सभी ग्रामीणों को जानकारी देने के बाद प्रस्ताव पारित करने की बात कही है.

Intro:पंचायत का बंटवारा न हो इस लिए आदिवासी बैठा कलटोरेट में धरने पर, 7 घंटे किया इंतजार नही मिले कलक्टर
- बड़े गुडरा से आये थे ग्रामीण, दो भागों में पंचायत को बांटे जाने से है नाराज
दंतेवाड़ा। कटेकल्याण ब्लॉक का बड़ेगुडरा पंचायत को दो पार्ट में करने से ग्रामीण नाराज है। 9 पैरों की पंचायत से चार पारा को अलग कर नाइ पंचायत पंचकुआ बनाई गई है। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को नही दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि उनको पता ही नही चला कब आधी सूचना जारी हुई। प्रशासन ने ना ही ग्राम सभा की। महिला सरपंच।का कहना है , उसको भी जानकारी नही दी गई। दोपहर करीब एक बजे ग्रामीण कलक्टोरेट पहुँचर थे। कलक्टर से मिलने के लिए वे परिसर में ही बैठे रहे। करीब सात घंटा बीत चुका है, ग्रामीणों को जानकारी दी गई कलक्टर दौरे पर है। काफी इंतजार के बाद ग्रामीणों को बेरंग लौटना पड़ा। ग्रामीणों।ने साफ कहा कि यदि पंचायत का विभाजन हुआ तो वे पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे।



Body:इधर एसडीएम ने कहा पंचायत का विभाजन नियमानुसार किया गया। सभी ग्रामीणों को जानकारी दी गई और प्रस्ताव पारित किया गया। ग्रामीणों कर आवेदन पर ही विभाजन हुआ है।


Conclusion:vis
byt- sdm लिंगराज सिदार
byt- जिला पंचायत सदस्त भीम सेन मंडावी
byt- बड़े गुडरा की महिला सरपंच
byt- ग्रामीण
Last Updated : Oct 25, 2019, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.