दंतेवाड़ा: कटेकल्याण ब्लॉक के बड़ेगुडरा पंचायत को दो भाग में बांटने से ग्रामीण नाराज हैं. प्रशासन ने ग्रामीणों को ब्लॉक की बंटवारे की सूचना नहीं दी थी. जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. जहां सभी ग्रामीण 7 घंटों तक कलेक्टर परिसर में ही बैठे रहे.
बड़ेगुडरा पंचायत के 9 मोहल्लों में से 4 को अलग कर नई पंचायत पंचकुआ बना दी गई. इसे लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें सूचित किए बगैर ही पंचायत अलग कर दी गई. महिला सरपंच ने बताया कि प्रशासन ने इसकी सूचना उसे भी नहीं दी है.
7 घंटों तक किया कलेक्टर का इंतजार
इसकी शिकायत लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, लेकिन कलेक्टर के दौरे पर होने की वजह से ग्रामीणों ने 7 घंटे तक परिसर में ही बैठे रहे. घंटों के इंतजार के बाद ग्रामीणों को कलेक्टर से बिना मिले ही लौटना पड़ा.
पढ़ें: ETV भारत की खबर का असर,प्लास्टिक की बोतलों में नहीं बिकेगी शराब
SDM ने इस मामले पर विभाजन का नियमानुसार करने और सभी ग्रामीणों को जानकारी देने के बाद प्रस्ताव पारित करने की बात कही है.