ETV Bharat / state

बिजली, पानी और शिक्षा चाहिए, लेकिन सड़क सुरक्षा से डर रहे हैं यहां के ग्रामीण

शिक्षा, चिकित्सा, बिजली और स्वच्छ पेयजल की मांग को लेकर बुरगुम पंचायत से सैकड़ों ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे.

से सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 4:48 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 7:30 PM IST

दंतेवाड़ा: कुआकोंडा ब्लॉक के बुरगुम पंचायत से सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. गांववालों ने कहा कि उन्हें पंचायत में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली और स्वच्छ पेयजल चाहिए. हालांकि ग्रामीण बुरगुम में खुलने वाले सीआरपीएफ कैम्प और सड़क का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बुरगुम धुर नक्सल प्रभावित इलाका है, ऐसे में यहां सीआरपीएफ कैंप खुल जाने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ जाएगी.

बुरगुम पंचायत के ग्रामीण कर रहे शिक्षा, चिकित्सा, बिजली और स्वच्छ पेयजल की मांग

ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार इस इलाके के लिए कुछ करना चाहती है तो, पंचायत में शिक्षा, चिकित्सा और स्वच्छ पेयजल के लिए कुछ काम करे. ग्रामीणों ने बताया कि वे आज तक अंधेरे में रह रहे हैं, ऐसे में सबसे पहले तो उनके गांवों में बिजली की व्यावस्था की जाए. इसके अलावा और की कई मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलने की मांग की, हालांकि ग्रामीणों से कलेक्टर की मुलाकात नहीं हो पाई है.

ग्रामीणों की मांग-

  • बुरगुम के सभी पारा में हैंडपंप
  • सभी पारा मर झरिया कुआं का निर्माण
  • बुरगुम में बिजली पहुंचाई जाए
  • पंचायत की गलियों में सीसी सड़क का निर्माण
  • पुजारी पारा में आंगनबाड़ी भवन
  • कवासी पारा में एक तालाब का निर्माण
  • सीआरपीएफ कैंप नहीं खोलने की मांग

पढ़ें- पुलिस स्मृति दिवस: याद किए गए देश के वीर सपूत, प्रदेशभर में हुए कई कार्यक्रम

ग्रामीणों से मिली जिला पंचायत अध्यक्ष
कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों से जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग ने मुलाकात की. जिनको ग्रामीणों से अपनी समस्याएं सुनाई. चिकित्सा और शिक्षा जुड़ी समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए इसे देखने की बात कही, वहीं सड़क और कैंप का विरोध के मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ये ग्रामीण ही बता पाएंगे की वे ये क्यों नहीं चाहते.

दंतेवाड़ा: कुआकोंडा ब्लॉक के बुरगुम पंचायत से सैकड़ों ग्रामीण गुरुवार को कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. गांववालों ने कहा कि उन्हें पंचायत में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली और स्वच्छ पेयजल चाहिए. हालांकि ग्रामीण बुरगुम में खुलने वाले सीआरपीएफ कैम्प और सड़क का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बुरगुम धुर नक्सल प्रभावित इलाका है, ऐसे में यहां सीआरपीएफ कैंप खुल जाने से आम लोगों की परेशानियां बढ़ जाएगी.

बुरगुम पंचायत के ग्रामीण कर रहे शिक्षा, चिकित्सा, बिजली और स्वच्छ पेयजल की मांग

ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार इस इलाके के लिए कुछ करना चाहती है तो, पंचायत में शिक्षा, चिकित्सा और स्वच्छ पेयजल के लिए कुछ काम करे. ग्रामीणों ने बताया कि वे आज तक अंधेरे में रह रहे हैं, ऐसे में सबसे पहले तो उनके गांवों में बिजली की व्यावस्था की जाए. इसके अलावा और की कई मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलने की मांग की, हालांकि ग्रामीणों से कलेक्टर की मुलाकात नहीं हो पाई है.

ग्रामीणों की मांग-

  • बुरगुम के सभी पारा में हैंडपंप
  • सभी पारा मर झरिया कुआं का निर्माण
  • बुरगुम में बिजली पहुंचाई जाए
  • पंचायत की गलियों में सीसी सड़क का निर्माण
  • पुजारी पारा में आंगनबाड़ी भवन
  • कवासी पारा में एक तालाब का निर्माण
  • सीआरपीएफ कैंप नहीं खोलने की मांग

पढ़ें- पुलिस स्मृति दिवस: याद किए गए देश के वीर सपूत, प्रदेशभर में हुए कई कार्यक्रम

ग्रामीणों से मिली जिला पंचायत अध्यक्ष
कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीणों से जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग ने मुलाकात की. जिनको ग्रामीणों से अपनी समस्याएं सुनाई. चिकित्सा और शिक्षा जुड़ी समस्याओं को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष ने आश्वासन देते हुए इसे देखने की बात कही, वहीं सड़क और कैंप का विरोध के मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ये ग्रामीण ही बता पाएंगे की वे ये क्यों नहीं चाहते.

Intro:ग्रामीणों ने कहा सड़क- कैम्प नही चाहिए, शिक्षा, चिकित्सा और स्वच्छ जल की हो व्यबस्था
दंतेवाड़ा। कुआकोंडा ब्लॉक के बुरगुम पंचायत से दर्जनों ग्रामीण गुरुवार को कलक्टोरेट पहुंचे। ग्रामीण कैम्प और सड़क का विरोध करवरहे है। यहां बहुत जल्द ही पुलिस कैम्प बैठने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि फोर्स के आने से तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है । निर्दोषों को मारते है और लूट पात करते है। बहु बेटियां जंगल मे नही घूम पाती है। इस लिये कलक्टर को आवेदन दे रहे है कि वहां कैम्प न खोला जाए। पंचायत में शिक्षा,चिकित्सा और स्वच्छ जल की व्यवास्था हो।
ये है ग्रामीणों की मांग
- बुरगुम के सभी पारा में हैंड पम्प की व्यवास्था की जाए
- सभी पारा मर झरिया कुआ का निर्माण हो
- बुरगुम में बिजली पहुंचाई जाए
- पंचायत की गलियों में सीसी सड़क का निर्माण
- पुजारी पारा में आंगनबाड़ी भवन बनवाएं
- कवासी पारा में एक तालाब का निर्माण करवाया जाए
- सीआरपीएफ कैम्प नही खुलवाया जाए, आदिवासी स्वच्छन्द विचरण नही कर पाता है। भय में काटती है जिंदगी।


Body:ग्रामीणों से मिली जिलापंचायत अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग कलक्टोरेट गेट के सामने खड़े ग्रामीणों को देख कर रुक गई। ग्रामीणों से उनकी समस्याए सुनी। चिकित्सा और शिक्षा जुड़ी समस्याओं को सुन बोली ये तो जायज मनाग है। सड़क और कैम्प का विरोध ग्रामीण कर रहे इस विषय मे यही लोग बता पाएंगे। ये सच है कि ग्रामीण मंझधार में है। दोनों ओर से फंसा हुआ है। ग्रामीणों के समस्या को लेकर क्कक्टर से मिलबे जरूर जाएंगे। जायज समस्याओ को निराकरण होना बेहद जरूरी है



Conclusion:vis
byt जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग
byt- मंगलू मरकाम ग्रामीण
Last Updated : Nov 7, 2019, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.