दंतेवाड़ा: नकुलनार के पास रविवार दोपहर एक सड़क हादसे में हड़मामुंडा के एक ग्रामीण की मौत हो गई. करीब 40 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल और बचेली के प्रोजेक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया है.
पढ़ें: जशपुर : ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो युवतियां गंभीर रूप से घायल
कैसे हुआ हादसा
एक ट्रक को पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, ग्रामीणों से भरा ट्रक बेकाबू होकर पास के एक मकान में जा घुसा.
बीजेपी का गंभीर आरोप
बीजेपी जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी का आरोप है कि, सभा के लिए भीड़ जुटाने की होड़ में कुआकोंडा ब्लॉक के हड़मामुंडा क्षेत्र से 2 ट्रक में क्षमता से ज्यादा ग्रामीणों को ठूंसकर दंतेवाड़ा लाया जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ है.
बीजेपी ने मांगा मुआवजा
चैतराम अटामी ने मृत ग्रामीण के परिवार को 25 लाख और घायलों को 20-20 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. बीजेपी ने मृतक के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने की मांग भी की है.