ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा हादसे के पीड़ितों को मिला मुआवजा - Baghel government gave compensation

दंतेवाड़ा सड़क हादसे के पीड़ितों को जिला प्रशासन ने मुआवजा दिया है. यहां मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है. जबकि घायलों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है.

compensation
पीड़ितों को मिला मुआवजा
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 10:49 PM IST

दंतेवाड़ा: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कटेकल्याण के पास हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस हादसे के पीड़ितों को सरकार ने मुआवजे की राशि प्रदान की है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया गया है. जबकि घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता दी गई है.

आज मृतक के परिजनों से मुलाकात करने और मुआवजे की राशि प्रदान करने पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता छबिन्द्र कर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम बघेल के शासनकाल में 24 घंटे के अंदर मुआवजा राशि दिया जा रहा है. ग्राम पंचायत टेटम घोर नक्सल प्रभावित इलाका है जहां नक्सली अक्सर वारदातों को अंजाम देते हैं.

छबिन्द्र कर्मा और तुलिका कर्मा दोपहर करीब 3 बजे कटेकल्याण पहुंचे. यहां से टेटम पंचायत करीब 15 किलोमीटर दूरी पर है. नक्सल क्षेत्र होने के कारण डीआरजी की एक टुकड़ी के साथ बाइक पर छबिन्द्र कर्मा, तुलिका कर्मा, एसडीएम अविनाश मिश्रा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मुआवजे की राशि भी प्रदान की. इस दौरान छबिन्द्र कर्मा और तुलिका कर्मा ने हादसे की जगह का मुआयना भी किया. छबिन्द्र कर्मा ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते मुआवजे का ऐलान किया.

दंतेवाड़ा: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कटेकल्याण के पास हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस हादसे के पीड़ितों को सरकार ने मुआवजे की राशि प्रदान की है. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया गया है. जबकि घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता दी गई है.

आज मृतक के परिजनों से मुलाकात करने और मुआवजे की राशि प्रदान करने पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता छबिन्द्र कर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम बघेल के शासनकाल में 24 घंटे के अंदर मुआवजा राशि दिया जा रहा है. ग्राम पंचायत टेटम घोर नक्सल प्रभावित इलाका है जहां नक्सली अक्सर वारदातों को अंजाम देते हैं.

छबिन्द्र कर्मा और तुलिका कर्मा दोपहर करीब 3 बजे कटेकल्याण पहुंचे. यहां से टेटम पंचायत करीब 15 किलोमीटर दूरी पर है. नक्सल क्षेत्र होने के कारण डीआरजी की एक टुकड़ी के साथ बाइक पर छबिन्द्र कर्मा, तुलिका कर्मा, एसडीएम अविनाश मिश्रा ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा घोषित मुआवजे की राशि भी प्रदान की. इस दौरान छबिन्द्र कर्मा और तुलिका कर्मा ने हादसे की जगह का मुआयना भी किया. छबिन्द्र कर्मा ने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते मुआवजे का ऐलान किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.