ETV Bharat / state

Accident in Dantewada: ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की हुई मौत - एटेपाल के हूंगा करतम

यातायात नियमों की अनदेखी दंतेवाड़ा में भारी पड़ रही है. सड़क हादसों में आए दिन लोग जान गंवा रहे हैं. पुलिस के जागरूकता अभियान का भी असर होता नहीं दिख रहा है. मंगलवार को कुआकोंडा के बड़े गुडरा गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई.Accident in Dantewada

tractor and bike collision in Dantewada
ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवकों की हुई मौत
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 9:17 PM IST

दंतेवाड़ा: कुआकोंडा के बड़े गुडरा गांव के पास मंगलवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग निकला. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र कुआकोंडा भिजवाया.

ट्रैक्टर रिवर्स करने के दौरान हुआ हादसा: कुआकोंडा के बड़े गुडरा गांव के पास मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को रिवर्स कर रहा था. इसी दौरान कुआकोंडा की तरफ आ रही तेज रफ्तार बाइक उसकी चपेट में आ गई. बाइक पर एटेपाल के हूंगा करतम (25) और जियाकोडता गांव के सुकडा मंडावी (30) सवार थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

टक्कर के बाद कुछ दूर तक घसीट ले गया ट्रैक्टर: हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है. वहीं कुआकोंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक "घटना में एटेपाल के हूंगा करतम और जियाकोडता के सुकडा मंडावी की मौत हुई है. दोनों मंगलवार की सुबह कुआकोंडा की तरफ आ रहे थे." स्थानीय लोगों के मुताबिक "बाइक सवार युवकों को काफी दूर तक ट्रैक्टर घसीटते हुए ले गया था."

यह भी पढ़ें- Raipur road accident: रायपुर में दो सड़क हादसों में एक की मौत, एक घायल

जिले में एक्सीडेंट के मामले बढ़ते देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से लगातार पहल की जा रही है. यातायात नियमों का पालन करने के लिए जगह जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. बावजूद इसके अक्सर युवा पीढ़ी बेलगाम होकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ ही जाते हैं.

दंतेवाड़ा: कुआकोंडा के बड़े गुडरा गांव के पास मंगलवार को ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर मौके से भाग निकला. दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र कुआकोंडा भिजवाया.

ट्रैक्टर रिवर्स करने के दौरान हुआ हादसा: कुआकोंडा के बड़े गुडरा गांव के पास मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को रिवर्स कर रहा था. इसी दौरान कुआकोंडा की तरफ आ रही तेज रफ्तार बाइक उसकी चपेट में आ गई. बाइक पर एटेपाल के हूंगा करतम (25) और जियाकोडता गांव के सुकडा मंडावी (30) सवार थे. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

टक्कर के बाद कुछ दूर तक घसीट ले गया ट्रैक्टर: हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है. वहीं कुआकोंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक "घटना में एटेपाल के हूंगा करतम और जियाकोडता के सुकडा मंडावी की मौत हुई है. दोनों मंगलवार की सुबह कुआकोंडा की तरफ आ रहे थे." स्थानीय लोगों के मुताबिक "बाइक सवार युवकों को काफी दूर तक ट्रैक्टर घसीटते हुए ले गया था."

यह भी पढ़ें- Raipur road accident: रायपुर में दो सड़क हादसों में एक की मौत, एक घायल

जिले में एक्सीडेंट के मामले बढ़ते देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से लगातार पहल की जा रही है. यातायात नियमों का पालन करने के लिए जगह जगह पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. बावजूद इसके अक्सर युवा पीढ़ी बेलगाम होकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ ही जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.