दंतेवाड़ाः लोन वर्राटु अभियान से नक्सली तेजी से प्रभावित हो रहे हैं. अलग-अलग इलाकों से एक के बाद एक, कई नक्सली अब तक आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इसी क्रम में लोन वर्राटु अभियान से प्रेरित बारसूर इलाके के सक्रिय दो नक्सलियों ने नक्सलवाद को छोड़कर पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है. कुआकोंडा इलाके से जनमिलिशिया के सदस्य की गिरफ्तारी भी की गई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारसूर थाने में आकर मिलिशिया प्लाटून और आमदई एरिया कमेटी के दो सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें से एक हाल ही में सिविलियन के वाहन में हुए विस्फोट में शामिल था. समर्पित नक्सलियों में स्कुलपारा मालेवाही निवासी प्रदीप कड़ती और दूसरा सालेपारा मालेवाही का रहने वाला रामजी कश्यप है. आत्म समर्पण के बाद एसपी ने दोनों को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी है.
अब समाज के मुख्यधारा जुड़ कर करेंगे कामः
समर्पित नक्सलियों ने कहा कि वह अब समाज के मुख्यधारा से जुड़कर पुलिस की सहायता करेंगे. दोनों के खिलाफ थाने में नक्सल के कई अपराध दर्ज हैं. इधर, सोमवार को गश्त के दौरान छिपते-भागते फोर्स ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि गिरफ्तार संदिग्ध लिंगा मंडावी बड़ेगुडरा के लोहार-कानकीपारा का निवासी है. वह कुआकोंडा जनमिलिशिया सदस्य था. इसकी गिरफ्तारी पर एसपी अभिषेक पल्लव ने दस हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी.