ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: नक्सली प्रदीप कड़ती और रामजी कश्यप ने किया आत्मसमर्पण - two naxalites surrender

दंतेवाड़ा पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर बारसूर इलाके में सक्रिय दो नक्सलियों ने नक्सलवाद से तौबा कर लिया है. वहीं कुआकोंडा इलाके से जनमिलिशिया के सदस्य की गिरफ्तारी हुई है. इस नक्सली पर एसपी ने दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.

two naxalites surrender in dantewada
दो नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में किया आत्मसमर्पण
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 12:04 PM IST

दंतेवाड़ाः लोन वर्राटु अभियान से नक्सली तेजी से प्रभावित हो रहे हैं. अलग-अलग इलाकों से एक के बाद एक, कई नक्सली अब तक आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इसी क्रम में लोन वर्राटु अभियान से प्रेरित बारसूर इलाके के सक्रिय दो नक्सलियों ने नक्सलवाद को छोड़कर पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है. कुआकोंडा इलाके से जनमिलिशिया के सदस्य की गिरफ्तारी भी की गई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारसूर थाने में आकर मिलिशिया प्लाटून और आमदई एरिया कमेटी के दो सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें से एक हाल ही में सिविलियन के वाहन में हुए विस्फोट में शामिल था. समर्पित नक्सलियों में स्कुलपारा मालेवाही निवासी प्रदीप कड़ती और दूसरा सालेपारा मालेवाही का रहने वाला रामजी कश्यप है. आत्म समर्पण के बाद एसपी ने दोनों को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी है.

अब समाज के मुख्यधारा जुड़ कर करेंगे कामः

समर्पित नक्सलियों ने कहा कि वह अब समाज के मुख्यधारा से जुड़कर पुलिस की सहायता करेंगे. दोनों के खिलाफ थाने में नक्सल के कई अपराध दर्ज हैं. इधर, सोमवार को गश्त के दौरान छिपते-भागते फोर्स ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि गिरफ्तार संदिग्ध लिंगा मंडावी बड़ेगुडरा के लोहार-कानकीपारा का निवासी है. वह कुआकोंडा जनमिलिशिया सदस्य था. इसकी गिरफ्तारी पर एसपी अभिषेक पल्लव ने दस हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी.

दंतेवाड़ाः लोन वर्राटु अभियान से नक्सली तेजी से प्रभावित हो रहे हैं. अलग-अलग इलाकों से एक के बाद एक, कई नक्सली अब तक आत्मसमर्पण कर चुके हैं. इसी क्रम में लोन वर्राटु अभियान से प्रेरित बारसूर इलाके के सक्रिय दो नक्सलियों ने नक्सलवाद को छोड़कर पुलिस के सामने आत्म समर्पण किया है. कुआकोंडा इलाके से जनमिलिशिया के सदस्य की गिरफ्तारी भी की गई है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारसूर थाने में आकर मिलिशिया प्लाटून और आमदई एरिया कमेटी के दो सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें से एक हाल ही में सिविलियन के वाहन में हुए विस्फोट में शामिल था. समर्पित नक्सलियों में स्कुलपारा मालेवाही निवासी प्रदीप कड़ती और दूसरा सालेपारा मालेवाही का रहने वाला रामजी कश्यप है. आत्म समर्पण के बाद एसपी ने दोनों को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी है.

अब समाज के मुख्यधारा जुड़ कर करेंगे कामः

समर्पित नक्सलियों ने कहा कि वह अब समाज के मुख्यधारा से जुड़कर पुलिस की सहायता करेंगे. दोनों के खिलाफ थाने में नक्सल के कई अपराध दर्ज हैं. इधर, सोमवार को गश्त के दौरान छिपते-भागते फोर्स ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि गिरफ्तार संदिग्ध लिंगा मंडावी बड़ेगुडरा के लोहार-कानकीपारा का निवासी है. वह कुआकोंडा जनमिलिशिया सदस्य था. इसकी गिरफ्तारी पर एसपी अभिषेक पल्लव ने दस हजार रुपए इनाम की घोषणा की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.