ETV Bharat / state

दंतेवाड़ाः 5-5 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर - छत्तीसगढ़ न्यूज

5-5 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

5-5 लाख के दो इनामी नक्सलियो ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 6:02 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 11:11 PM IST

दंतेवाड़ाः कटेकल्याण के चिकपाल में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान 5-5 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. वहीं कैंप स्थापित करने के लिए वहां हो रही खुदाई में पुलिस ने आईईडी बरामद किया है.

दो इनामी नक्सलियों का सरेंडर

दरअसल चिकपाल में करीब एक सप्ताह पहले पुलिस ने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने और नक्सलियों को प्रशासन की पुनर्वास नीति से अवगत कराने के लिए कैम्प खोला गया था. इसके तहत खेल का आयोजन किया था. पुलिस की ये नीति सफल होती दिख रही है.

naxalites surrender in dantewada
दो इनामी नक्सलियों का सरेंडर

लाल आतंक के गढ़ में आज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां दो इनामी नक्सली हड़मा मण्डावी और राजू माड़ा मड़कामी ने सरेंडर किया है.

naxalites surrender in dantewada
दो इनामी नक्सलियों का सरेंडर

आईईडी बरामद

बता दें कि कैम्प को स्थापित करने के लिए चल रही खुदाई के दौरान आईईडी बरामद हुई है. एसपी और कलेक्टर के सामने जवानों ने खुदाई के दौरान इसे निकाला.

naxalites surrender in dantewada
दो इनामी नक्सलियों का सरेंडर

एसपी और कलक्टर ने खेली कबड्डी

लाल आतंक का गढ़ माने जाने वाले चिकपाल मारजूम इलाके में एसपी और कलक्टर खुद कबड्डी के खेल में शामिल हुए, ताकि ग्रामीणों के बीच एक सकारात्मक संदेश पहुंच सके.

दंतेवाड़ाः कटेकल्याण के चिकपाल में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान 5-5 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. वहीं कैंप स्थापित करने के लिए वहां हो रही खुदाई में पुलिस ने आईईडी बरामद किया है.

दो इनामी नक्सलियों का सरेंडर

दरअसल चिकपाल में करीब एक सप्ताह पहले पुलिस ने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने और नक्सलियों को प्रशासन की पुनर्वास नीति से अवगत कराने के लिए कैम्प खोला गया था. इसके तहत खेल का आयोजन किया था. पुलिस की ये नीति सफल होती दिख रही है.

naxalites surrender in dantewada
दो इनामी नक्सलियों का सरेंडर

लाल आतंक के गढ़ में आज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां दो इनामी नक्सली हड़मा मण्डावी और राजू माड़ा मड़कामी ने सरेंडर किया है.

naxalites surrender in dantewada
दो इनामी नक्सलियों का सरेंडर

आईईडी बरामद

बता दें कि कैम्प को स्थापित करने के लिए चल रही खुदाई के दौरान आईईडी बरामद हुई है. एसपी और कलेक्टर के सामने जवानों ने खुदाई के दौरान इसे निकाला.

naxalites surrender in dantewada
दो इनामी नक्सलियों का सरेंडर

एसपी और कलक्टर ने खेली कबड्डी

लाल आतंक का गढ़ माने जाने वाले चिकपाल मारजूम इलाके में एसपी और कलक्टर खुद कबड्डी के खेल में शामिल हुए, ताकि ग्रामीणों के बीच एक सकारात्मक संदेश पहुंच सके.

Intro:कटेकल्याण एरिया कमेटी के 05 - 05 लाख के ईनामी माओवादियों का सरेंडर
- माओवाद को छोड़कर नवीन पुलिस कैम्प चिकपाल में किया आत्मसमर्पण
- पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष किया समर्पण
दंतेवाड़ा। कतकल्याण एरिया में लाल आतंक का पर्याय बन हड़मा मण्डावी उर्फ हरिराम उर्फ मिड़कोम उर्फ राजू माड़ा मड़कामी उर्फ हड़मा
(पेदारास एलओएस कमाण्डर) (एरिया कमेटी कमाण्डर) ने पुलिस कप्तान के समक्ष समपर्ण कर दिया। जिला पुलिस बल दन्तेवाड़ा द्वारा नवीन पुलिस कैम्प चिकपाल थाना कटेकल्याण में
शहीद कैलाश नेताम की स्मृति मे जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगितता की गई थी । पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर नक्सल विचारधारा को तौबा कर दिया। चिकपाल में कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य एवं पेद्दारास एल ओ एस. कमाण्डर हड़मा मण्डावी उर्फ हरिराम
उर्फ मिड़कोम उर्फ राजू पिता श्री बोटी राम मण्डावी उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी सूरनार (गायतापारा) थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाडा एवं कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य एवं कटेकल्याण एरिया जनमिलिशिया कमाण्डर माड़ा
मडकामी उर्फ हड़मा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मुनगा थाना कटेकल्याण ने समर्पण किया।
कलक्टर सी ई ओ भी थे मौजूद
इन दोनों के समर्पण के दोरान तोपेश्वर वर्मा, जिला पंचायत सीईओ भी मौजूद थे। साथ ही सीआरपीएफ के डी आई जी डी भी मौजूद रहे।
........

आईईडी भी हुआ बरामद
कैम्प को स्थापित करने चल रही खुदाई के दौरान आईईडी भी बरामद हुई है। एसपी और कलक्टर के सामने जवानों ने खुदाई के वक्त इसे निकल। इसके बाद भी खिलाड़ियों जे उसहवर्धन के लिए कलक्टर और सीईओ वहाँ पर रुके रहे । अपने हांथो से कलक्टर तोपेसगवार वर्मा ने पुरुस्कार भी दिया। इसके बाद जमीन पर खिलाड़ियों के साथ बैठ कर खाना खाया।

Body:- कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य एव पेद्दारास एल.ओ.एस. कमाण्डर हड़मा मण्डावी उर्फ हरिराम उर्फ मिड़कोम उर्फ राजू:-
वर्ष 2010 मे कटेकल्याण एरिया कमेटी के तत्कालीन कटेकल्याण एलओएस कमाण्डर सुखराम कोवासी उर्फ गदा सुखराम निवासी गदापाल कोवासीपारा के द्वारा नक्सली संगठन मेसंघम सदस्य के रूप मे भर्ती कराया गया ।
तब से नक्सली संगठन से जुड़ा था। इस दौरान माआ ेवादी संगठन मे विभिन्न पदो पर
पदोन्नति भी हुई। Conclusion:Vis
Coppy
Last Updated : Oct 17, 2019, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.