दंतेवाड़ाः कटेकल्याण के चिकपाल में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान 5-5 लाख के दो इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. वहीं कैंप स्थापित करने के लिए वहां हो रही खुदाई में पुलिस ने आईईडी बरामद किया है.
दरअसल चिकपाल में करीब एक सप्ताह पहले पुलिस ने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने और नक्सलियों को प्रशासन की पुनर्वास नीति से अवगत कराने के लिए कैम्प खोला गया था. इसके तहत खेल का आयोजन किया था. पुलिस की ये नीति सफल होती दिख रही है.
लाल आतंक के गढ़ में आज कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां दो इनामी नक्सली हड़मा मण्डावी और राजू माड़ा मड़कामी ने सरेंडर किया है.
आईईडी बरामद
बता दें कि कैम्प को स्थापित करने के लिए चल रही खुदाई के दौरान आईईडी बरामद हुई है. एसपी और कलेक्टर के सामने जवानों ने खुदाई के दौरान इसे निकाला.
एसपी और कलक्टर ने खेली कबड्डी
लाल आतंक का गढ़ माने जाने वाले चिकपाल मारजूम इलाके में एसपी और कलक्टर खुद कबड्डी के खेल में शामिल हुए, ताकि ग्रामीणों के बीच एक सकारात्मक संदेश पहुंच सके.