दंतेवाड़ा : जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने सर्चिंग के दौरान दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित था. गिरफ्तार किए गए नक्सली ब्लास्ट, जवानों पर हमले जैसे संगीन मामलों में शामिल थे.
नक्सल विरोधी अभियान के तहत जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान कटेकल्याण के चिकपाल मारजुम क्षेत्र से पुलिस ने घेराबंदी कर जनमिलिशिया कमांडर कवासी मासा और डीएकेएमएस अध्यक्ष कुडामि हड़मा को गिरफ्तार किया है.
इन नक्सलियों पर अप्रैल 2016 में ब्लास्टिंग समेत जवानों पर हमला करने, मीटिंग बुलाने जैसे कई मामले दर्ज थे. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से तीर-धनुष, तीन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किए गए हैं.