ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा के मंगनार गांव में इनामी समेत दो नक्सली गिरफ्तार

दंतेवाड़ा के मंगनार गांव से डीकेएमएस अध्यक्ष सननुराम नेताम और जनमिलिशिया सदस्य सुखधर को गिरफ्तार किया गया है.जिन्हें न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया.

author img

By

Published : May 19, 2019, 5:21 PM IST

गिरफ्तार नक्सली

दंतेवाड़ा : डीआरजी और पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बारसूर थाने क्षेत्र के मंगनार गांव में पुलिस ने घेराबंदी कर दो नक्सलियों का गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है, जिन्हें न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया.

दरअसल, पुलिस सर्चिंग अभियान पर निकली थी, जहां उन्होंने दंतेवाड़ा के मंगनार गांव से डीकेएमएस अध्यक्ष सननुराम नेताम और जनमिलिशिया सदस्य सुखधर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार डब्बे पटाखे, एक बैनर और पांच पोस्टर भी बरामद किए गए हैं.

बता दें कि गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से संगठन से जुड़कर खाने की व्यव्स्था और नक्सल मीटिंग बुलाने का काम करते थे.

दंतेवाड़ा : डीआरजी और पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बारसूर थाने क्षेत्र के मंगनार गांव में पुलिस ने घेराबंदी कर दो नक्सलियों का गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक लाख का इनामी नक्सली भी शामिल है, जिन्हें न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया गया.

दरअसल, पुलिस सर्चिंग अभियान पर निकली थी, जहां उन्होंने दंतेवाड़ा के मंगनार गांव से डीकेएमएस अध्यक्ष सननुराम नेताम और जनमिलिशिया सदस्य सुखधर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चार डब्बे पटाखे, एक बैनर और पांच पोस्टर भी बरामद किए गए हैं.

बता दें कि गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से संगठन से जुड़कर खाने की व्यव्स्था और नक्सल मीटिंग बुलाने का काम करते थे.

दंतेवाड़ा ब्रेकिंग-एक लाख का इनामी नक्सली सहित दो गिरफ्तार।बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार गाँव से घेराबंदी कर डीआरजी और बारसूर पुलिस बल ने किया गिरफ्तार।गिरफ्तार नक्सली सननुराम नेताम dakms अध्यक्ष और जनमिलिशिया सदस्य सुखधर के पास से 4 डब्बा फटाका,1 नग लाल रंग का बैनर एवं 5 नग पोस्टर भी बरामद की है।गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से संगठन से जुड़कर मीटिंग बुलाने,भोजन व्यवस्था करने जैसे कई मामले में थे शामिल।दोनों माओवादीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.