दंतेवाड़ाः एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देशन में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गीदम थाना क्षेत्र में (DRG) और गीदम थानी पुलिस की संयुक्त पार्टी गस्त पर निकली थी. इस दौरान 1 लाख के इनामी सहित 2 माओवादी को गिरफ्तार किया गया है.
प्रचार के लिए लगा रहे थे बैनर
सर्चिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति पाहुरनार में कच्ची सड़क के किनारे पेड़ पर नक्सल संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए लाल रंग का बैनर लगा रहे थे. उसी समय (DRG) और थाना की संयुक्त पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम सुखोराम और दूसरे ने रमेश पुजारी बताया है.
छत्तीसगढ़ : आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सरकारों की खोखली विचारधारा से निराश
संदेशवाहक का काम करते थे दोनों
दोनों नक्सली खाद्य पदार्थ, दैनिक उपयोग के सामान, दवाइयां और दूसरे सामग्री आसपास के बाजार से खरीदकर नक्सलियों तक पहुंचाने का काम करते थे. नक्सल संगठन के प्रचार-प्रसार के लिए बैनर पोस्टर लगाने का भी काम करते थे. फिलहाल दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.