ETV Bharat / state

मुठभेड़ में ढेर नक्सली का शव दंतेवाड़ा लाया गया - Naxalites in katkalyan

एक लाख के इनामी नक्सली के शव को जिला मुख्यालय लाया गया. नक्सली के पास से 9 एमएम की पिस्टल, 2 किलो का टिफिन बम और अन्य सामग्री बरामद की गई.

Dead body of Naxalites reached Dantewada
दंतेवाड़ा लाया गया शव
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 9:05 PM IST

दंतेवाड़ा : सुरनार, टेटम और तेलम खुटेपाल एरिया में 10 से 15 नक्सली गांव वालों के साथ मारपीट और रैली निकालने का दबाव बना रहे थे. जिसकी सूचना पर सुबह 4 बजे डीआईजी की टीम कटेकल्याण सुरनार भेजी गई. एरिया को चारों ओर से घेरा गया. सुबह 10 बजे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई करते हुए डीआरजी की टीम ने नक्सलियों पर फायरिंग की. आधे घंटे चले मुठभेड़ के बाद डीआरजी के जवानों ने एक लाख के नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली का शव जिला मुख्यालय में लाया गया है.

मुठभेड़ में ढेर नक्सली का शव दंतेवाड़ा लाया गया
मारे गए नक्सली की शिनाख्त कर ली गई है. जिसका नाम मासा मुचकी है. उसके पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, 2 किलो की आईईडी, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की है. जंगलों की आड़ लेकर बड़े नक्सली मगु, बुधरा, कमलेश भागने में कामयाब हुए. CRPF और डीआरजी के जवान आसपास के एरिया में सर्चिंग कर रहे हैं.

पढ़ें- दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मारे गए नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. नक्सली की पहचान जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी मासा के रूप में हुई है. नक्सली के खिलाफ कटेकल्याण थाने में बलवा, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास और अन्य मामलों में अपराध दर्ज है.

दंतेवाड़ा : सुरनार, टेटम और तेलम खुटेपाल एरिया में 10 से 15 नक्सली गांव वालों के साथ मारपीट और रैली निकालने का दबाव बना रहे थे. जिसकी सूचना पर सुबह 4 बजे डीआईजी की टीम कटेकल्याण सुरनार भेजी गई. एरिया को चारों ओर से घेरा गया. सुबह 10 बजे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई करते हुए डीआरजी की टीम ने नक्सलियों पर फायरिंग की. आधे घंटे चले मुठभेड़ के बाद डीआरजी के जवानों ने एक लाख के नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली का शव जिला मुख्यालय में लाया गया है.

मुठभेड़ में ढेर नक्सली का शव दंतेवाड़ा लाया गया
मारे गए नक्सली की शिनाख्त कर ली गई है. जिसका नाम मासा मुचकी है. उसके पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, 2 किलो की आईईडी, नक्सली साहित्य और अन्य सामग्री बरामद की है. जंगलों की आड़ लेकर बड़े नक्सली मगु, बुधरा, कमलेश भागने में कामयाब हुए. CRPF और डीआरजी के जवान आसपास के एरिया में सर्चिंग कर रहे हैं.

पढ़ें- दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मारे गए नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित था. नक्सली की पहचान जनमिलिशिया कमांडर मुचाकी मासा के रूप में हुई है. नक्सली के खिलाफ कटेकल्याण थाने में बलवा, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास और अन्य मामलों में अपराध दर्ज है.

Last Updated : Feb 6, 2021, 9:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.