दंतेवाड़ा: आजादी के अमृत महोत्सव (azadi ka amrit mahotsav) में इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) चलाया जाएगा. जिसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक देशवासियों से अपने घर पर तिरंगा फहराने की अपील की गई है. दंतेवाड़ा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत 21000 से ज्यादा तिरंगा झंडा घर-घर फहराने का लक्ष्य रखा गया है. प्रशासन ने अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में सरपंच सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन को मोटिवेट किया जा रहा है. जिससे कि जिले के अंतिम छोर तक या अभियान के तहत हर घर में तिरंगा फहराया जा सके.
नोडल अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी: कलेक्टर नंदनवार ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि "हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में 21000 से ज्यादा तिरंगा झंडा घर-घर फहराने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है. हमने अलग-अलग एरिया को डिवाइड किया है और उसमें नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है. इनके माध्यम से जिले की चारों ब्लॉकों में सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, समाजसेवीयों को अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. जिससे जिले में 21 हजार से ज्यादा तिरंगा झंडा घर-घर फहराया जा सके.
यह भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान: दंतेवाड़ा में स्वसहायता समूह की महिलाएं बना रही तिरंगा
अभियान को लेकर जनता उत्साहित: कलेक्टर नंदनवार ने बताया कि "इस अभियान में आम जनता भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभा रही है. इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है कि 15 अगस्त को हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा घर घर फहराया जाएगा."
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भी तैयारी पूरी: नक्सल प्रभावित अंदरूनी क्षेत्रों में सरपंच सचिव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन को मोटिवेट किया जा रहा है. जिससे कि जिले के अंतिम छोर तक हर घर में तिरंगा फहराया जा सके. निगरानी के लिए पुलिस जवान और सीआरपीएफ, महिला फाइटर्स अंदरूनी क्षेत्रों में तैनात होंगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हमने कई कैंप भी स्थापित किए हैं जिनके माध्यम से गांव वालों से अपील की जा रही है कि हर घर में तिरंगा फहराया जाए.
अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष नंदलाल मुडामी ने बताया कि "अंदरूनी क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बच्चों को ग्रामीणों में काफी उत्साह है. हमारा संगठन भी गांव में इस अभियान का प्रचार प्रसार कर रहा है. जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके."