ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में मानसून से पहले किसानों को बीज बांटने का लक्ष्य - Target to distribute paddy seeds to farmers

दंतेवाड़ा जिले में मानसून के पहले कृषि विभाग व लेम्सों के माध्यम से 25 हजार 835 किसानों को धान बीज बांटने का लक्ष्य रखा है.

Target to distribute seeds to farmers before monsoon in Dantewada
दंतेवाड़ा में मानसून से पहले किसानों को बीज बांटने का लक्ष्य
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 2:36 PM IST


दंतेवाड़ा: जिले में मानसून आने के पहले कृषि विभाग व लेंसों के माध्यम से 25835 किसानों को बीजों के आवंटन का लक्ष्य रखा गया है. कृषि विभाग ने सभी खाद-दवा वितरण केंद्रों या लैंसों में पर्याप्त मात्रा में बीज आवंटन किए जा चुके हैं.

कृषि विभाग अधिकारी आनंद सिंह नेताम

किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध

जिले में चारों ब्लॉक मिलाकर 25835 किसान खेती करते हैं. जिसमें से 10,000 किसान जैविक खेती करते हैं. जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो रही है. जैविक बाजार में इसका मूल्य मार्केट मूल्य से अधिक होता है. ज्यादा आमदनी के कारण जिले के किसान भी बढ़-चढ़कर बीज का उठाव कर रहे हैं.अंदरूनी क्षेत्र व इंद्रावती नदी के उस पार के गांवों के किसानों के लिए भी कृषि विभाग की तरफ से पर्याप्त मात्रा में बीजों का भंडारण किया जा चुका है. जिससे वहां रहने वाले किसान लैंप्स तक जाकर बीजों का उठाव कर सकेंगे. यहां के किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

छत्तीसगढ़ में वट सावित्री व्रत के बाद मानसून की संभावना

मानसून से पहले किसानों को धान बीज बांटने का लक्ष्य

कृषि विभाग अधिकारी आनंद सिंह नेताम ने बताया कि इस बार शासन- प्रशासन के लक्ष्य से भी ज्यादा उनके पास बीज उपलब्ध है. शासन ने मोटे धान की कीमत 2400 रुपये क्विंटल रखी है. पतले धान की कीमत 2700 रुपये क्विंटल रखी गई है. सुंगधित धान की कीमत बीज उपलब्ध है शासन ने मोटे धान की कीमत ₹24 क्विंटल पतला धान की कीमत ₹27 Kyon Tal सुगंधित धान की कीमत 3000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है. जिसे जिले के चारों ब्लॉक में लैंप्स में भंडारण किया जा चुका है. सभी किसान यहां से धान बीज का उठाव कर सकते हैं.


दंतेवाड़ा: जिले में मानसून आने के पहले कृषि विभाग व लेंसों के माध्यम से 25835 किसानों को बीजों के आवंटन का लक्ष्य रखा गया है. कृषि विभाग ने सभी खाद-दवा वितरण केंद्रों या लैंसों में पर्याप्त मात्रा में बीज आवंटन किए जा चुके हैं.

कृषि विभाग अधिकारी आनंद सिंह नेताम

किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध

जिले में चारों ब्लॉक मिलाकर 25835 किसान खेती करते हैं. जिसमें से 10,000 किसान जैविक खेती करते हैं. जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो रही है. जैविक बाजार में इसका मूल्य मार्केट मूल्य से अधिक होता है. ज्यादा आमदनी के कारण जिले के किसान भी बढ़-चढ़कर बीज का उठाव कर रहे हैं.अंदरूनी क्षेत्र व इंद्रावती नदी के उस पार के गांवों के किसानों के लिए भी कृषि विभाग की तरफ से पर्याप्त मात्रा में बीजों का भंडारण किया जा चुका है. जिससे वहां रहने वाले किसान लैंप्स तक जाकर बीजों का उठाव कर सकेंगे. यहां के किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

छत्तीसगढ़ में वट सावित्री व्रत के बाद मानसून की संभावना

मानसून से पहले किसानों को धान बीज बांटने का लक्ष्य

कृषि विभाग अधिकारी आनंद सिंह नेताम ने बताया कि इस बार शासन- प्रशासन के लक्ष्य से भी ज्यादा उनके पास बीज उपलब्ध है. शासन ने मोटे धान की कीमत 2400 रुपये क्विंटल रखी है. पतले धान की कीमत 2700 रुपये क्विंटल रखी गई है. सुंगधित धान की कीमत बीज उपलब्ध है शासन ने मोटे धान की कीमत ₹24 क्विंटल पतला धान की कीमत ₹27 Kyon Tal सुगंधित धान की कीमत 3000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है. जिसे जिले के चारों ब्लॉक में लैंप्स में भंडारण किया जा चुका है. सभी किसान यहां से धान बीज का उठाव कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.