ETV Bharat / state

23 जवानों की शहादत में शामिल खूंखार नक्सली बामन मंडावी का सरेंडर

नक्सल मोर्चे पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दंतेवाड़ा में तीन लाख के ईनामी नक्सली बामन मंडावी ने एसपी के सामने सरेंडर किया है.

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 5:04 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 5:55 PM IST

तीन लाख के ईनामी नक्सली का सरेंडर

दंतेवाड़ा: नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को शासन की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर तीन लाख के इनामी नक्सली बामन मंडावी ने सरेंडर कर दिया. दुआली करका का रहने वाले बामन मंडावी ने एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया. बामन मंडावी पर कई नक्सली वारदात में शामिल होने का आरोप लगा है. बामन मंडावी 2010 से नक्सली संगठन से जुड़ा था.

पुलिस बामन मंडावी के समर्पण को बड़ी कामयाबी बता रही है. सरेंडर करने के दौरान एसपी अभिषेक पल्लव ने बामन मंडावी को10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी.

तीन लाख के ईनामी नक्सली का सरेंडर

बामन इन वारदातों में था शामिल

  • बामन मंडावी पर साल 2014 में सुकमा के तहकवाड़ा में एंबुश में फंसाकर 16 जवानों को शहीद करने का आरोप है.
  • साल 2014 में ही तोंगपाल में नक्सली हमले में 16 सुरक्षा जवान शहीद हुए थे इस हमले में भी बामन का हाथ था, बामन पर वार्ड पंचायत साधू नाग की हत्या का भी आरोप है
  • साल 2015 में दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में सीआरपीएफ के वाहन को बम से उड़ाने की घटना में भी बामन का हाथ था. इस घटना में 7 जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा सुरक्षाबलों से रायफल लूट की घटना में भी यह शामिल था.
  • 2016 में सुकमा में डीआरजी जवान की हत्या के मामले में भी बामन मंडावी का हाथ था, इसके अलावा कई और नक्सली घटनाओं में बामन मंडावी की तलाश की जा रही थी

दंतेवाड़ा: नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार को शासन की पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर तीन लाख के इनामी नक्सली बामन मंडावी ने सरेंडर कर दिया. दुआली करका का रहने वाले बामन मंडावी ने एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया. बामन मंडावी पर कई नक्सली वारदात में शामिल होने का आरोप लगा है. बामन मंडावी 2010 से नक्सली संगठन से जुड़ा था.

पुलिस बामन मंडावी के समर्पण को बड़ी कामयाबी बता रही है. सरेंडर करने के दौरान एसपी अभिषेक पल्लव ने बामन मंडावी को10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी.

तीन लाख के ईनामी नक्सली का सरेंडर

बामन इन वारदातों में था शामिल

  • बामन मंडावी पर साल 2014 में सुकमा के तहकवाड़ा में एंबुश में फंसाकर 16 जवानों को शहीद करने का आरोप है.
  • साल 2014 में ही तोंगपाल में नक्सली हमले में 16 सुरक्षा जवान शहीद हुए थे इस हमले में भी बामन का हाथ था, बामन पर वार्ड पंचायत साधू नाग की हत्या का भी आरोप है
  • साल 2015 में दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में सीआरपीएफ के वाहन को बम से उड़ाने की घटना में भी बामन का हाथ था. इस घटना में 7 जवान शहीद हुए थे. इसके अलावा सुरक्षाबलों से रायफल लूट की घटना में भी यह शामिल था.
  • 2016 में सुकमा में डीआरजी जवान की हत्या के मामले में भी बामन मंडावी का हाथ था, इसके अलावा कई और नक्सली घटनाओं में बामन मंडावी की तलाश की जा रही थी
Intro:प्लाटून नम्बर 26 के सेक्शन कमांडर बामन मण्डावी ने किया समर्पण
- डुवालीकरका थाना कुआकोण्डा क्षेत्र का है रहने वाला
दंतेवाड़ा। शासन कीे आत्मसमर्पण एवं पुर्न वास योजना ने कई नक्सलियों को मुख्य धारा में जोड़ दिया। शनिवार को कुआकोंडा के दुआली करका का रहने वाला बामन मंडावी भी समपर्ण करने पहुंचे। एसपी के समक्ष उसने समर्पण कर दिया। उस पर शासन ने तीन लाख का इनाम रखा था। बमन मंडावी 2010 से माओवादी संगठन से जुड़ा था। उसने पंचायत कमेटी सदस्य धनीकरका के पद पर भर्ती
होकर लगभग 03 वर्षो तक कार्य किया । वर्ष 2013 मे कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत डूमाम एल.ओ.एस. में
सदस्य के रूप मे में काम संभाला। 2014 मे माओवादी के बडे लीडरों ने कटेकल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत प्लाटून नम्बर 26 का सेक्शन कमाण्डर बनाया। वह 303 रायफल का इस्तेमाल करता था। बमन मंडावी के बड़ी वारदातों में शामिल था। 2014 में सुकमा के तहकवाड़ा में एम्बुश में फंसा कर 16 जवानों को शहीद किया। इस वारदात में नक्सलियों ने हथियार भी लूट थे। पुलिस बामन मंडावी के समर्पण को बड़ी कामयाबी बता रही है। कटेकल्याण एरिया कमेटी चिकपाल के कैम्प खुलने के बाद कमजोर पड़ती जा रही है। एसपी अभिषेक पल्लव ने बामन मंडावी को10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी।

Body:बामन इन वारदातों में था शामिल - 2014 मे सुकमा के थाना तोंगपाल के ग्राम टहकावाड़ा मे ं एम्बुष लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया। इस घटना में 16 जवान शहीद हुए। वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार भी लूटे।
- जिला सुकमा थाना तोंगपाल के ग्राम मारेंगा के ग्रामीणों को अपहरण कर जनअदालत लगाकर वार्ड पंचायत साधू नाग की हत्या की।
- 2015 मे जिला दन्तेवाड़ा थाना कुआकोण्डा के ग्राम मैलावाड़ा में सीआरपीएफ के वाहन को बम विस्फोट कर उड़ाया। 7 जवान शहीद हुए।
- 2015 में थाना कटेकल्याण के साप्ताहिक बाजार मे सुरक्षा में लगे पुलिस जवान को पीछे
से बण्डा से हमला कर हत्या की। साथ ही उसकी रायफल लूटी
- 2016 मे जिला सुकमा थाना तोंगपाल के ग्राम मारजूम क्षेत्र मे गश्ती पर निकले डीआरजी पर घात लगाकर हमला किया। इस घटना में 1 जवान शहीद एवं 1 जवान घायल हुआ
था ।
- 2016 जिला सुकमा थाना कूकानार के ग्राम डब्ब - कुन्ना में जवानों पर हमला किया। इस वारदात में डीआरजी का 01 जवान घायल हुआ था ।Conclusion:Vis
Byt
Last Updated : Nov 2, 2019, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.