दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा मुख्यालय से लगे हाई सेकेंडरी कन्या शिक्षा परिसर की छात्राओं (High secondary girl campus not getting drinking water) को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा था, जिसकी वजह से हाई सेकेंडरी कन्या परिसर में नगर पालिका द्वारा आयरन युक्त पानी की समस्या को दूर करने के लिए आरो फिल्टर प्लांट लगाया गया. लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से तीन चार माह बाद भी फिल्टर प्लांट शुरू नहीं हो पाया है.
500 बच्चे करते हैं पढ़ाई
जब इस समस्या के तह तक जाने के लिए लेकर ईटीवी भारत की टीम हाई सेकेंडरी कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य आरके रेड्डी (R K Reddy Principal of High Secondary Girls Education Complex) से बातचीत की, तो उन्होंने बताया कि शिक्षा परिसर में 500 बच्चे छठवी से बारहवीं तक अध्ययनरत है. इन बच्चों के लिए जिला प्रशासन ने कन्या परिसर में ही हॉस्टल भी उपलब्ध कराया है. जहां पर जिले के अधिकांश अंदरूनी क्षेत्रों के बच्चे रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा इन बच्चों को नि:शुल्क हॉस्टल सुविधा दी जा रही है.
रमन सिंह का भूपेश सरकार पर वार, कहा- इस सरकार के पास कोई प्लानिंग नहीं, यहां इन्वेस्टमेंट बेकार
पीने के पानी की किल्लत झेल रही छात्राएं
लेकिन हाई सेकेंडरी कन्या परिसर में आयरन युक्त पानी नहीं उपलब्ध हो पा रही है. जिसके लिए नगर पालिका द्वारा टेंडर लगाकर आरो फिल्टर प्लांट का काम भी शुरू किया गया था. लेकिन 3 से 4 माह बाद भी ये फिल्टर प्लांट शुरू नहीं हो पाया. जिसके लिए कई बार नगर पालिका को पत्राचार भी किया गया है. साथ ही संबंधित ठेकेदार को भी समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. जिसके कारण बच्चों को हॉस्टल से ही पीने का पानी ले जाना पड़ता है. जिससे छात्राओं पीने के पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही (Not getting drinking water in Dantewada) है.