ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : महेंद्र कर्मा के गृहग्राम फरसपाल में मनाया गया शहादत दिवस - झीरम घाटी हमला

गृहग्राम फरसपाल में दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर महेंद्र कर्मा अमर रहे के नारे लगाए गए. इस घटना में शहादत को प्राप्त हुए दिग्गज कांग्रेस नेताओं और जवानों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया.

शहादत दिवस
author img

By

Published : May 26, 2019, 7:54 PM IST

दंतेवाड़ा : 25 मई 2013 को झीरम घाटी कांड में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया था. इस हमले में कई बड़े नेता मारे गए थे. इस हमले को कांग्रेस शहादत दिवस के रूप में हर साल मनाती है. इसी क्रम में कांग्रेस के दिवंगत नेता और बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर महेंद्र कर्मा के गृहग्राम फरसपाल में भी मनाया गया है.

महेंद्र कर्मा के गृहग्राम फरसपाल में मनाया गया शहादत दिवस

गृहग्राम फरसपाल में दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर महेंद्र कर्मा अमर रहे के नारे लगाए गए. इस घटना में शहादत को प्राप्त हुए दिग्गज कांग्रेस नेताओं और जवानों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया.

बता दें कि 25 मई 2013 को कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सलियों ने दरभा इलाके के झीरम घाटी में इस बड़ी घटना को अंजाम दिया था. यात्रा में कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेताओं में बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, दिनेश पटेल और अन्य नेता मौजूद थे. झीरम घाटी की घटना में करीब 31 लोगों की हत्या हुई थी.

दंतेवाड़ा : 25 मई 2013 को झीरम घाटी कांड में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर नक्सलियों द्वारा हमला किया गया था. इस हमले में कई बड़े नेता मारे गए थे. इस हमले को कांग्रेस शहादत दिवस के रूप में हर साल मनाती है. इसी क्रम में कांग्रेस के दिवंगत नेता और बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर महेंद्र कर्मा के गृहग्राम फरसपाल में भी मनाया गया है.

महेंद्र कर्मा के गृहग्राम फरसपाल में मनाया गया शहादत दिवस

गृहग्राम फरसपाल में दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर महेंद्र कर्मा अमर रहे के नारे लगाए गए. इस घटना में शहादत को प्राप्त हुए दिग्गज कांग्रेस नेताओं और जवानों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया.

बता दें कि 25 मई 2013 को कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सलियों ने दरभा इलाके के झीरम घाटी में इस बड़ी घटना को अंजाम दिया था. यात्रा में कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेताओं में बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, दिनेश पटेल और अन्य नेता मौजूद थे. झीरम घाटी की घटना में करीब 31 लोगों की हत्या हुई थी.

ऐंकर - झीरम घाटी में शहीद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की शाहदत को आज 6 साल पुरे हो गए है। प्रदेश भर में कांग्रेस आज शाहदत दिवस के रूप में मना रही है तो वही दिवंगत नेता और बस्तर टाइगर के नाम से मशहूर स्वर्गीय महेंद्र कर्मा के गृहग्राम फरसपाल में भी मनाया गया। गृहग्राम फरसपाल में बनी दिवंगत नेता महेंद्र कर्मा की प्रतिमा को माल्यापर्ण कर महेंद्र कर्मा अमर रहे के नारे भी लगाए साथ ही इस घटना में शाहदत हुए दिग्गज कांग्रेसियो नेताओ और जवानो के तस्वीर पर पुष्प अर्पण किया। स्व महेंद्र कर्मा की बरसी में कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम भी पहुंचे थे। बता दे की 25 मई 2013 को परिवर्तन यात्रा के दौरान नक्सलियों ने दरभा इलाके के झीरम घाट में इस बड़ी घटना को अंजाम दिया था। इस परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के बड़े दिग्गज नेताओं में जिनमें बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा,नंद कुमार पटेल,विद्या चरण शुक्ल,दिनेश पटेल व अन्य नेता मौजूद थे। झीरम घाटी की घटना में करीब 31 लोगो की शाहदत हुई थी। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.