ETV Bharat / state

किरंदुल के मेन मार्केट में लगी भीषण आग में 7 दुकानें खाक, एक बुजुर्ग झुलसा

किरंदुल के मेन मार्केट में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई. हादसे में एक व्यक्ति झुलस गया, जिसका इलाज जारी है. वहीं सात दुकानें भी जलकर राख हो गई.

fire in shops
भीषण आग में जली दुकानें
author img

By

Published : May 14, 2020, 5:03 PM IST

दंतेवाड़ा: किरंदुल में देर रात लगभग 3 बजे मेन मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. इस आगजनी में एक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया, जिसका इलाज जारी है. वहीं सात दुकानें भी जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है. पटवारी ने पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा राशि देने की बात कही है.

किरंदुल मेन मार्केट में लगी भीषण आग

यह घटना किरंदुल मेन मार्केट की है, जहां तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे. आधे घंटे के अंदर भीतर आग पर काबू पा लिया गया.

झुलसे हुए बुजुर्ग का इलाज जारी

आग से 70 साल का बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए NMDC अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. हालांकि डॉक्टर के मुताबिक व्यक्ति शत-प्रतिशत झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर है.

सात दुकानें जलकर राख

जानकारी के मुताबिक, इस आगजनी में 7 दुकानें जलकर खाक हो गईं. जिन दुकानदारों को नुकसान पहुंचा है, उनमें श्याम, राहुल, केबो घोष, संजय, धन्नो, राहुल शामिल हैं. इनकी फल, सब्जी, जूता और कपड़े की दुकानें जल गई हैं. ये दुकानें एक लाइन में ही थीं. इन सभी दुकानों में सिर्फ चटाई का पार्टिशन था. इन दुकानों में आग कैसे लगी, ये अब तक पता नहीं चल पाया है.

दुकानदारों को मिलेगा मुआवजा

आग लगने की सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय और नगर पालिका सीएमओ आर पी नेताम तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात का जायजा लिया. पटवारी ने क्षतिपूर्ण दुकानों के नुकसान का आकलन किया और दुकानदारों को तत्काल मुआवजा राशि देने की बात कही है.

दंतेवाड़ा: किरंदुल में देर रात लगभग 3 बजे मेन मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. इस आगजनी में एक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया, जिसका इलाज जारी है. वहीं सात दुकानें भी जलकर राख हो गई. आग लगने का कारण अब तक अज्ञात है. पटवारी ने पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा राशि देने की बात कही है.

किरंदुल मेन मार्केट में लगी भीषण आग

यह घटना किरंदुल मेन मार्केट की है, जहां तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही सीआईएसएफ के जवान फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे. आधे घंटे के अंदर भीतर आग पर काबू पा लिया गया.

झुलसे हुए बुजुर्ग का इलाज जारी

आग से 70 साल का बुजुर्ग बुरी तरह से झुलस गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए NMDC अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. हालांकि डॉक्टर के मुताबिक व्यक्ति शत-प्रतिशत झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर है.

सात दुकानें जलकर राख

जानकारी के मुताबिक, इस आगजनी में 7 दुकानें जलकर खाक हो गईं. जिन दुकानदारों को नुकसान पहुंचा है, उनमें श्याम, राहुल, केबो घोष, संजय, धन्नो, राहुल शामिल हैं. इनकी फल, सब्जी, जूता और कपड़े की दुकानें जल गई हैं. ये दुकानें एक लाइन में ही थीं. इन सभी दुकानों में सिर्फ चटाई का पार्टिशन था. इन दुकानों में आग कैसे लगी, ये अब तक पता नहीं चल पाया है.

दुकानदारों को मिलेगा मुआवजा

आग लगने की सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष मृणाल राय और नगर पालिका सीएमओ आर पी नेताम तत्काल मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात का जायजा लिया. पटवारी ने क्षतिपूर्ण दुकानों के नुकसान का आकलन किया और दुकानदारों को तत्काल मुआवजा राशि देने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.