दंतेवाड़ा: कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में दंतेवाड़ा ब्लॉक में स्वास्थ्य कर्मियों का किया जा रहा है. पहले चरण में जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा, फरसपाल, जावागा सेंटर में टीकाकरण किया गया. जिसमें 1670 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था. फिलहाल 700 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अंकित सिंह ने जानकारी दी है. अंकित ने बताया कि 16 जनवरी से टीकाकरण प्रारंभ किया गया था. पहले चरण में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण दंतेवाड़ा, फरसपाल, जावागा में किया गया. जिसमें 1670 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था. 700 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. वर्तमान में दूसरे चरण में दंतेवाड़ा के अन्य ब्लॉकों में टीकाकरण किया जा रहा है. जिसमें कुआकोंडा, बड़े गुंडरा में टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है.
पढ़ें: नक्सल'गढ़' में टीका: यहां उतने ही जरूरी जवान, जितने 'धरती के भगवान'
स्वास्थ्य कर्मियों का वैकेसीनेशन
अधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के बाद हल्का बुखार और सिर दर्द सामान्य है. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हो रहा है. उन्हें इसकी जानकारी पहले से हैं. स्वास्थ्य कर्मी जानते हैं कि वैक्सीन लगने के बाद बुखार और दर्द जैसे सामान्य लक्षण देखने को मिलते हैं. टीकाकरण में गर्भवती महिलाओं, शिशु माताओं का भी नाम लिस्ट से हटाया गया है.
मितानिन एएनएम कर्मी कर रहे प्रचार प्रसार
टीकाकरण के प्रचार प्रसार के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कोटवार मितानिन एएनएम कर्मियों को तैनात किया गया है. जिससे गांव-गांव में प्रचार किया जा रहा है. सुरक्षा की दृष्टि से दूसरे चरण का टीकाकरण ब्लॉक में हो, इसके लिए पुलिस जवानों की भी मदद ली जा रही है. कोल्ड चैन से ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र तक वैक्सीन ले जाने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. हर ब्लॉक सेंटर में पुलिस और महिला पुलिस तैनात किया गया है.