दंतेवाड़ा : नक्सल प्रभावित क्षेत्र पालनार में महिलाएं सुरक्षित प्रसव करा रही हैं. हेल्थ कॉल सेंटर के जरिए महिलाएं प्री बर्थ वेटिंग सेंटर में प्रसव के दौरान रुक कर शासन-प्रशासन की योजनाओं का लाभ ले रही हैं. अबतक 36 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव हो चुका है.
प्री बर्थ वेटिंग सेंटर में गर्भवती महिलाओं को मिल रहा लाभ
कलेक्टर दीपक सोनी की पहल से जिले में शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के लिए कई सेंटर संचालित किए जा रहे हैं. इसका फायदा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रह रही महिलाओं को मिल रहा है. प्री बर्थ वेटिंग सेंटर में गर्भवती महिलाएं रुक कर अपना सुरक्षित प्रसव करवा रहीं हैं. वेटिंग सेंटर में उनका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. जिले में संचालित हेल्थ कॉल सेंटर में प्रसव संबंधी जानकारी से महिलाओं को रूबरू कराया जा रहा है.
पढ़ें : दंतेवाड़ा: 108 एम्बुलेंस का एक्सीडेंट, 2 कर्मचारी घायल
गर्भवती महिला को हर तरह की सुविधा
गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करने के लिये फोन के माध्यम से उनसे संपर्क किया जा रहा है. साथ ही उनके अस्पताल तक पहुंचने के लिए वाहन की सुविधा भी दी जा रही है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रति माह 30 प्रसव का लक्ष्य रखा जाता है. लेकिन बेहतर सुविधाएं मिलने से इसमें इजाफा हुआ है. जनवरी में 36 सुरक्षित प्रसव कराएं गए हैं. पालनार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.