ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में 10 हजार की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर - सीएनएम सदस्य कुमारी नंदे मरकाम

दंतेवाड़ा के ग्राम डुवालीकरका सीएनएम सदस्य कुमारी नंदे मरकाम ने खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आइये अभियान ) के तहत सरेंडर किया.

Naxalite women surrender
नक्सली महिला सरेंडर
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 9:35 PM IST

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में पुलिस लोन वर्राटू घर वापस आइये अभियान चला रही है. इसके तहत एक महिला नक्सली सीएनएम सदस्य ने कुआकोंडा थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.

यह भी पढ़ें: कवर्धा : मायके जाने की जिद कर रही बहू को जलाकर मारने की कोशिश, सास और दादा ससुर गिरफ्तार

विकास में सहयोग करने की नक्सली नंदे मरकाम ने जताई इच्छा
कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम डुवालीकरका सीएनएम सदस्य कुमारी नंदे मरकाम ने खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आइये अभियान ) के तहत सरेंडर किया. छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा में जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की.

नंदे मरकाम पर 10,000 का ईनाम था घोषित
वहीं, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सीएनएम सदस्य नंदे मरकाम के ऊपर 10,000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक 127 ईनामी माओवादी सहित कुल 519 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में पुलिस लोन वर्राटू घर वापस आइये अभियान चला रही है. इसके तहत एक महिला नक्सली सीएनएम सदस्य ने कुआकोंडा थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.

यह भी पढ़ें: कवर्धा : मायके जाने की जिद कर रही बहू को जलाकर मारने की कोशिश, सास और दादा ससुर गिरफ्तार

विकास में सहयोग करने की नक्सली नंदे मरकाम ने जताई इच्छा
कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम डुवालीकरका सीएनएम सदस्य कुमारी नंदे मरकाम ने खोखली विचारधारा से तंग आकर लोन वर्राटू (घर वापस आइये अभियान ) के तहत सरेंडर किया. छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज के मुख्यधारा में जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की.

नंदे मरकाम पर 10,000 का ईनाम था घोषित
वहीं, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा सीएनएम सदस्य नंदे मरकाम के ऊपर 10,000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. लोन वर्राटु अभियान के तहत अब तक 127 ईनामी माओवादी सहित कुल 519 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.