दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली आयतु हपका उर्फ कोल्ला कुंजाम नक्सलियों की हुर्रेपाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून का कमांडर है. उसके ऊपर सरकार की ओर से से 1 लाख रुपए इनाम घोषित था. सर्चिंग पर निकले जवानों ने इसे पाढ़ापुर के जंगलों से गिरफ्तार किया है. दंतेवाड़ा SP डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि आयतु कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है.
दरअसल दंतेवाड़ा में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत मुखबिर की सूचना पर डीआरजी व पुलिस बल संयुक्त टीम ने फरसपाल थाना क्षेत्र में हुरेपारा पंचायत के जंगलों में घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम आयतु हपका (25) बताया है. जिसकी पहचान इनामी नक्सली के रुप में पुलिस ने की है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली आयतु पर जिले के अलग-अलग थाना में कई अपराध भी दर्ज हैं.
नक्सलियों के शहीदी सप्ताह में बस्तर पुलिस को मिल रही सफलता
नक्सलियों ने प्रदेश में जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर के जरिए प्रदेश में दहशत बनाने की कोशिश की. पुलिस की मुस्तैद टीम लगातार सभी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है. पुलिस ने नक्सली प्रभावित और संवेदनशील गांव में सर्चिंग तेज कर दी थी. वहीं पिछले कुछ सालों से कारगर साबित हो रही है और आगामी दिनों में भी धीरे-धीरे ग्रामीणों के मन से नक्सलियों का दहशत कम होगा और दंतेवाड़ा में नक्सली संगठन को कमजोर बनाने में पुलिस कामयाब होगी.