दंतेवाड़ा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को दंतेवाड़ा दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी है. सीएम बघेल ने आमसभा में बारसूर को तहसील बनाने और फरसपाल, पालनार और बड़ेगुडरा को उप तहसील का दर्जा देने की घोषणा की है.
सीएम भूपेश बघेल ने आमसभा में दंतेवाड़ा में 7 नए थाने और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए महेंद्र कर्मा के नाम पर आवासीय कॉलोनी बनाने की घोषणा की है. साथ ही बस्तर अंचल में रहने वाले आदिवासियों को ग्राम स्वरोजगार केंद्र से जोड़ने के लिए रिवॉल्विंग फंड से 4 करोड़ की राशि स्वीकृति दी है. इसके तहत क्षेत्र के बेरोजगारों को दो साल ब्याज रहित ऋण दिया जाएगा.
पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में चयनित छात्रों को सीएम ने दी फीस की रकम
इस कार्यों की दी सौगात
सीएम भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत मोफलनार में 50 सीटर बालक आश्रम छात्रावास, दंतेवाड़ा में डंगनी नदी पर घाट निर्माण और उसके सौंदर्यीकरण, नगर के विस्थापित व्यापारियों के लिए दुकान निर्माण, कुआकोंडा नकुलनार में इंडोर स्टेडियम, बारसूर में मिनी स्टेडियम, किरंदुल में बस स्टैंड का विस्तार करने की सौगात सीएम ने दी है.