ETV Bharat / state

पूर्व सीएम रमन को निशाना बनाने लगाया था 60 किलो का IED! पुलिस ने किया बरामद

दंतेवाड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने पूर्व सीएम को निशाना बनाने के लिए 60 किलो का IED प्लांट किया था.

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:07 PM IST

पूर्व सीएम को निशाना बनाने लगाया था बम

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने ​​सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कटेकल्याण थाने क्षेत्र में पुल के नीचे 60 किलो का IED प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने पुल के बीचो-बीच प्लांट 2 IED को बरामद कर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि पूर्व सीएम रमन सिंह को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने IED प्लांट किया था.

पूर्व सीएम रमन को निशाना बनाने लगाया था 60 किलो का IED! पुलिस ने किया बरामद

बता दें कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि मेटापल के जारम गांव में पुल के नीचे नक्सलियों ने 60 किलो का IED प्लांट किया है. इसके बाद CRPF और जिला सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने पड़ताल करनी शुरू की. पुलिस ने पुल के नीचे से 2 कंटेनर और ढाई सौ मीटर का वायर और तेलंगना की कंपनी में तैयार ढाई सौ से अधिक जेलिटीन छड़ बरामद किया है.

पूर्व सीएम रमन सिंह को बनाया था निशाना
पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने बताया कि 'आशंका जताई जा रही है कि चुनाव के दौरान इसी रूट से पूर्व सीएम रमन सिंह को गुजरना था, जिसके लिए नक्सलियों ने IED प्लांट किया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को दखते हुए रमन के दौरे को रद्द कर दिया था. उन्होंने कहा कि 'दो एंटी लैंडमाइन को भी उड़ाया जा सकता है. भीमा मंडावी की गाड़ी को महज 30 किलो के विस्फोटक से उड़ाया गया था'.

नक्सलियों ने एंबुश के लिए बनाया था S आकार
साथ ही अभिषेक पल्लव ने बताया कि 'नक्सली कमांडर जयलाल, जगदीश राजू मिडकुम और मंगतू को बम विस्फोट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. नक्सलियों ने S आकार की जगह को एक बार फिर एंबुश के लिए तैयार किया था, लेकिन सुरक्षाबलों की मुश्तैदी की वजह से नक्सलियों के इरादे में पानी फिर गया.

पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने साफ कहा है कि 'ये चारों नक्सली सरेंडर कर दें. अगर पुलिस पर एक भी गोली चली, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें'. पुलिस का दावा है जल्द ही इन चारों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा.

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने ​​सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से कटेकल्याण थाने क्षेत्र में पुल के नीचे 60 किलो का IED प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षा बलों ने पुल के बीचो-बीच प्लांट 2 IED को बरामद कर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पुलिस ने आशंका जताई है कि पूर्व सीएम रमन सिंह को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने IED प्लांट किया था.

पूर्व सीएम रमन को निशाना बनाने लगाया था 60 किलो का IED! पुलिस ने किया बरामद

बता दें कि पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि मेटापल के जारम गांव में पुल के नीचे नक्सलियों ने 60 किलो का IED प्लांट किया है. इसके बाद CRPF और जिला सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने पड़ताल करनी शुरू की. पुलिस ने पुल के नीचे से 2 कंटेनर और ढाई सौ मीटर का वायर और तेलंगना की कंपनी में तैयार ढाई सौ से अधिक जेलिटीन छड़ बरामद किया है.

पूर्व सीएम रमन सिंह को बनाया था निशाना
पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने बताया कि 'आशंका जताई जा रही है कि चुनाव के दौरान इसी रूट से पूर्व सीएम रमन सिंह को गुजरना था, जिसके लिए नक्सलियों ने IED प्लांट किया था, लेकिन पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को दखते हुए रमन के दौरे को रद्द कर दिया था. उन्होंने कहा कि 'दो एंटी लैंडमाइन को भी उड़ाया जा सकता है. भीमा मंडावी की गाड़ी को महज 30 किलो के विस्फोटक से उड़ाया गया था'.

नक्सलियों ने एंबुश के लिए बनाया था S आकार
साथ ही अभिषेक पल्लव ने बताया कि 'नक्सली कमांडर जयलाल, जगदीश राजू मिडकुम और मंगतू को बम विस्फोट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. नक्सलियों ने S आकार की जगह को एक बार फिर एंबुश के लिए तैयार किया था, लेकिन सुरक्षाबलों की मुश्तैदी की वजह से नक्सलियों के इरादे में पानी फिर गया.

पुलिस ने दी चेतावनी
पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने साफ कहा है कि 'ये चारों नक्सली सरेंडर कर दें. अगर पुलिस पर एक भी गोली चली, तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें'. पुलिस का दावा है जल्द ही इन चारों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा.

Intro: पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक किया बरामद , उड़ाई जा सकती थी दो एंटी लैंड माइंस
- चुनाव के दौरान इसी रुट से गुजरना था पूर्व सीएम को
दंतेवाड़ा। कटेकल्याण थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेटापल और जारम के बीच नक्सलियों ने दो आईडी को प्लांट किया था। चुनाव के दौरान इसी रूट से पूर्व सीएम को गुजर ना था। पुलिस को सुबह सूचना मिली की पुल के नीचे नक्सलियों ने 60 केजी का विस्फोटक प्लांट किया हुआ है। इसके बाद सीआरपीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने पड़ताल करनी शुरू की । पुलिस ने पुल के नीचे से 2 कंटेनर और ढाई सौ मीटर वायर बरामद किया। साथ ही तेलंगना की कंपनी में तैयार ढाई सौ से अधिक जेलिटीन छड़ को बरामद किया है। पुलिस कपतान डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस विस्फोटक से किसी भी राजनेता की गाड़ी को उड़ाया जा सकता है। साथ दो एंटी लैंडमाइन को भी उड़ाया जा सकता है। भीम मंडावी vp गाड़ी को महज 30 kg विस्फोटक से उड़ाया गया था।




Body:जयलाल, राजू मिडकुम, जगदीश और मंगतू को दी गई थी बम विस्फोट की जिम्मेदारी
डॉ बभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली कमान्डर जयलाल,जगदीश राजू मिडकुम और मंगतू को बम विस्फोट की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। नक्सलियों S आकार की जगह को एक बार फिर एम्बुश के लिए तैयार किया था। लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच उनकी यह मंशा धरी रह गई।
पुलिस का आव्हान चारों नक्सली करे सरेंडर नही तो अंजाम भुगतने के लिए हो तैयार
पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने साफ कहा है कि ये चारों नक्सली सरेंडर कर दे । यदि पुलिस पर एक भी गोली चली तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। पुलिस का दावा है जल्द ही इन चारों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जाएगा।



Conclusion:vis
एसपी byt
Last Updated : Sep 29, 2019, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.