ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: झीरम कांड में शामिल नक्सलियों को पकड़ने के लिए जवानों का पोस्टर 'वार'

दंतेवाड़ा में नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस सड़कों के किनारे बैनर-पोस्टर लगा रही है. पोस्टर के जरिए पुलिस गांव वालों के सहारे नक्सलियों को पकड़ने में मदद मांग रही है.

नक्सलियों को पकड़ने लगा रहे पोस्टर
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 6:40 PM IST

दंतेवाड़ा: नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान अब नक्सलियों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों से भी मदद मांग रहे हैं. इसके लिए जवानों ने पालनार की सड़कों पर NIA के वांटेड नक्सलियों के पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में नक्सलियों की फोटो के साथ उसके बारे में जानकारी देने वालों को इनाम देने की बात कही गई है. जवानों की ओर से लगाये गए पोस्टर में जानकारी देने वालों को गोपनीय रखने की भी बात कही गई है.

नक्सलियों को पकड़ने लगा रहे पोस्टर

झीरम घाटी में नक्सलियों के खिलाप लगे पोस्टर
पुलिस झीरम घाटी कांड में शामिल नक्सलियों को पकड़ा चाह रही है. इसके लिए पुलिस जगह-जगह नक्सलियों के फोटो वाले बैनर-पोस्टर लगा रही है.

ASI रामनरेश लहरे ने बताया कि नक्सलियों को समर्पण करने के लिए भी पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा आम लोग जो नक्सलियों के बारे में जानकारी देगा उसे इनाम दिया जाएगा. रामनरेश ने बताया कि नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों को 7 लाख रुपये तक इनाम दिया जाएगा. पुलिस का मानना है कि नक्सलियों को इन इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर ही पकड़ा जा सकता है.

दंतेवाड़ा: नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान अब नक्सलियों को पकड़ने के लिए ग्रामीणों से भी मदद मांग रहे हैं. इसके लिए जवानों ने पालनार की सड़कों पर NIA के वांटेड नक्सलियों के पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में नक्सलियों की फोटो के साथ उसके बारे में जानकारी देने वालों को इनाम देने की बात कही गई है. जवानों की ओर से लगाये गए पोस्टर में जानकारी देने वालों को गोपनीय रखने की भी बात कही गई है.

नक्सलियों को पकड़ने लगा रहे पोस्टर

झीरम घाटी में नक्सलियों के खिलाप लगे पोस्टर
पुलिस झीरम घाटी कांड में शामिल नक्सलियों को पकड़ा चाह रही है. इसके लिए पुलिस जगह-जगह नक्सलियों के फोटो वाले बैनर-पोस्टर लगा रही है.

ASI रामनरेश लहरे ने बताया कि नक्सलियों को समर्पण करने के लिए भी पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा आम लोग जो नक्सलियों के बारे में जानकारी देगा उसे इनाम दिया जाएगा. रामनरेश ने बताया कि नक्सलियों के बारे में सूचना देने वालों को 7 लाख रुपये तक इनाम दिया जाएगा. पुलिस का मानना है कि नक्सलियों को इन इलाकों में रहने वाले लोगों के साथ मिलकर ही पकड़ा जा सकता है.

Intro:झीरम कांड: लाल आतंक का तांडव पोस्टर बन हो रहा चस्पा
- एन आई ए ने जारी किया नक्सली का फोटो सहित पोस्टर
- वांटेड का सुराग देने वाले को एक लाख का ईनाम
दंतेवाड़ा। 25 मई 2013 भला किसे याद नही होगा। जिक्र भे करने से दिल दहल जाता है। इस दिन कांग्रेस की टॉप की लीडरशिप सहित 32 लोग शहीद हुए। दहशत के इन पालो को 6 साल बीत गए,लेकिन फिर भी लगता है ये भीषण आग अभी भी लगी है। न्यायिक जांच आयोग भी बैठा। एनआईए ने जांच की फिर भी लोंगो के सामने सच नही आया। कांग्रेस और बीजेपी दोनो के नेता ही सवालों के घेरे में रहे। एक दूसरे के लिए बोलते है कि नार्को टेस्ट फला-फला नेता का हो तो सच सामने आएगा। एनआईए ने भी सूची जारी की। अब तक कई मारे गए और कईयो की गिरफ्तारी हुई। साथ ही सरेंडर भी हुए। लेकिन पालनार सड़क पर एनआईए के वांटेड नक्सलियों के पोस्टर चस्पा होते देख फिर से झीरम कांड लोंगो के जहन में आ गया। लाल आतंक का तांडव पोस्टर बन कर चस्पा हो रहा है। इसमें नक्सली का फोटो भी है। साथ ही एक लाख रुपए का इनाम भी है। ये इनाम नक्सली के ऊपर नही जो सूचना देगा,उसका नाम गुप्त रखा जाएगा। उसे एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी।Body:VisConclusion:Byt
Last Updated : Oct 22, 2019, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.