ETV Bharat / state

जवान की खुदकुशी का मामलाः जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने आत्महत्या का डेमो करवाया - AK-47 से निकली गोलियां छत पर लगी

छत्तीसगढ़ में एक जवान ने फिर गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. मामले की पड़ताल में वारदात के जगह रविवार को फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची थी.

फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 6:56 PM IST

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में लगातार जवानों द्वारा आत्महत्या करने की खबरें मिल रही है. इसी कड़ी में शनिवार को गीदम थाना क्षेत्र के करली स्थित 9वीं वाहनी कैंप के राजू गुरुम ने AK-47 से गोली मार कर हत्या कर ली. इसकी जांच के लिए जगदलपुर से फोरेंसिक टीम पहुंची थी. जहां उन्होंने आत्महत्या का पूरा डेमो करवाया.

जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने आत्महत्या का डेमो करवाया

इस दौरान फोरेंसिक टीम ने बैरक में फैले ब्लड, कपड़े और जहां गोली लगी है, उस जगह से मांस के टुकड़े को भी जब्त कर जांच के लिए लाया. साथ ही AK-47 से निकली गोलियां छत पर लगी थी. वहां के नमूने को भी लिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा जब्त की गई मोबाइल फोन को भी साइबर सेल भेजा गया है. साथ ही अंतिम कॉल और किससे बात हुई है. इस पर भी पड़ताल जारी है.

पढ़ें : छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा एनकाउंटर में 5-5 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर, एक महिला नक्सली गिरफ्तार

मृतक जवान 30 दिन लेट किया था ज्वाइन
बता दें कि मृतक जवान राजू गुरुम ने जून महीने में छुट्टी ली थी, लेकिन छुट्टी खत्म हो जाने के बाद 30 दिन लेट जवान ने ड्यूटी ज्वाइन की, जिसपर अधिकारियों ने उससे जबाब मांगा था. उस पर उसने स्वास्थ्य सही नहीं होना बताया था. वहीं कैम्प से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह शराब का आदि था. इतना ही नहीं नौकरी में अनुशासन हीनता के चलते 6 माह पहले सस्पेंड भी हुआ था.

मामले की पड़ताल जारी
कमाडेंट धर्मेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि सर्विस बुक में उसका पता बिलासपुर का है, लेकिन परिवार काफी दिनों से भिलाई में रह रहा था. परिजनों को सूचना दे दे गई थी, लेकिन वे नहीं आ सके. परिवार में पत्नी एक बेटी और बेटा है. मामले की जांच चल रही है, अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ में लगातार जवानों द्वारा आत्महत्या करने की खबरें मिल रही है. इसी कड़ी में शनिवार को गीदम थाना क्षेत्र के करली स्थित 9वीं वाहनी कैंप के राजू गुरुम ने AK-47 से गोली मार कर हत्या कर ली. इसकी जांच के लिए जगदलपुर से फोरेंसिक टीम पहुंची थी. जहां उन्होंने आत्महत्या का पूरा डेमो करवाया.

जांच के दौरान फोरेंसिक टीम ने आत्महत्या का डेमो करवाया

इस दौरान फोरेंसिक टीम ने बैरक में फैले ब्लड, कपड़े और जहां गोली लगी है, उस जगह से मांस के टुकड़े को भी जब्त कर जांच के लिए लाया. साथ ही AK-47 से निकली गोलियां छत पर लगी थी. वहां के नमूने को भी लिया गया है. वहीं पुलिस द्वारा जब्त की गई मोबाइल फोन को भी साइबर सेल भेजा गया है. साथ ही अंतिम कॉल और किससे बात हुई है. इस पर भी पड़ताल जारी है.

पढ़ें : छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा एनकाउंटर में 5-5 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर, एक महिला नक्सली गिरफ्तार

मृतक जवान 30 दिन लेट किया था ज्वाइन
बता दें कि मृतक जवान राजू गुरुम ने जून महीने में छुट्टी ली थी, लेकिन छुट्टी खत्म हो जाने के बाद 30 दिन लेट जवान ने ड्यूटी ज्वाइन की, जिसपर अधिकारियों ने उससे जबाब मांगा था. उस पर उसने स्वास्थ्य सही नहीं होना बताया था. वहीं कैम्प से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह शराब का आदि था. इतना ही नहीं नौकरी में अनुशासन हीनता के चलते 6 माह पहले सस्पेंड भी हुआ था.

मामले की पड़ताल जारी
कमाडेंट धर्मेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि सर्विस बुक में उसका पता बिलासपुर का है, लेकिन परिवार काफी दिनों से भिलाई में रह रहा था. परिजनों को सूचना दे दे गई थी, लेकिन वे नहीं आ सके. परिवार में पत्नी एक बेटी और बेटा है. मामले की जांच चल रही है, अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका हैं.

Intro:फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम ने क्राइम सीन का करवाया डेमो
दंतेवाड़ा। गीदम थाना क्षेत्र के करली स्थित 9 वी वाहनी कैम्प में राजू गुरुम की आत्महत्या मामले में जांच तेज हो गई है। जगदलपुर से आई फोरेंसिक टीम ने आत्महत्या का पूरा डेमो करवाया। एक जवान को एक-47 देकर आत्महत्या करने जैसा स्वांग रचवाया गया। साथ ही बैरक में फैला जवान का ब्लड, कपड़े और जहां गोली लगी है वहां के मांस के टुकड़े को भी जब्त कर जांच के लिए लिया है। एके - 47 से निकली गोलियां छत पर लगी। वहां के नमूने को भी लिया गया है। इधर थाना पुलिस ने मोबाइल को जब्त किया है। इस मोबाइल को साइबर सेल भेजा गया है। अंतिम कॉल और किससे बात हुई इस पर भी पड़ताल जारी है। हालांकि अभी तक जवान की आत्महत्या की वजह स्पष्ट नही हुई है जवान का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को सड़क मार्ग से भिलाई भेजा गया है।



Body:छुट्टी समाप्त होने के बाद 30 दिन अधिक रहा था अनुपस्थित
राजू गुरुम ने जून में छूट्टी ली थी। इतना ही नही उसने पैसा न होने की बात कह मैस फंड से 3 हजार रुपए एडवांस पैसा लेकर अपने घर भिलाई गया था। राजू गुरुम अपनी छुट्टी के समाप्त होने के बाद 30 दिन लेट जोइनिंग की थी। इसके बाद अधिकारियों ने उससे से जबाब मंगा था। इस पत्र के जबाब में उसने स्वास्थ्यगत कारण बताया। इस लिए अनुपस्थित रहने की बात लिखी। कैम्प से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह शराब का आदि था लेकिन शनिवार को उसने शराब नही पी थी। नौकरी में अनुशासन हीनता के चलते करीब छह माह पहले सस्पेंड भी हुआ था।



Conclusion:नही आ सके परिजन
सस्ते कमाडेंट धर्मेंद्र सिंह वैश्य ने बताया कि सर्विस बुक में उसका पता बिलासपुर का है। लेकिन परिवार काफी दिनों से भिलाई में राह रहा था। परिजनों को सूचना दे दे गई थी। वे नही आ सके। परिवार में पत्नी एक बेटी और बेटा है। एक बार सस्पेंड भी हुआ है। मामले की जांच चल रही है। अभी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.