दंतेवाड़ा: गीदम नगर में व्यापारी संघ के द्वारा आयोजित बैठक और शहर के जनप्रतिनिधियों की पुलिस अधीक्षक के साथ हुई मुलाकात का असर दिखने लगा है. पुलिस व डीआरजी के 50 जवानों ने नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रात में गश्त शुरू की है. गीदम नगर में व्यापारी संघ की द्वारा आयोजित बैठक और नगर के जनप्रतिनिधियों की पुलिस अधीक्षक के साथ हुई मुलाकात का असर दिखने लगा है.
इसका मुख्य उद्देश्य शहर के बस स्टैंड व सभी प्रमुख चौक चौराहों और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र जावंगा, पनेड़ा, हाउरनार और हारम में अपराधियों पर लगाम कसना है. थाना प्रभारी गीदम गोविंद यादव खुद इस गस्त दस्ते का नेतृत्व करते नजर आए. इस दौरान तेज वाहन चलाते बाइकर्स को रोककर कड़ी चेतावनी दी गई. साथ ही शहर व आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध रूप से घूमते हुए लोगों की पूछताछ की गई और उन्हें बिना वजह न घूमने की सख्त हिदायत दी गई.
Special: दंतेवाड़ा पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2020
अपराधियों की अब खैर नहीं
माना जा रहा है कि पुलिस की इस कड़ाई के बाद अपराधिक गतिविधियों में नियंत्रण होगा और अपराधियों को पकड़ा भी जा सकेगा. वहीं पुलिस ने दिनेश मेडिकल की चोरी हुई बाइक को भी खोज निकाला है, जिसे जल्द ही गाड़ी मालिक को सौंपा जाएगा.