दंतेवाड़ाः एक बार फिर से कोरोना के केसों में इजाफा देखने को मिला है. वैक्सीन आने के बाद भी सावधानी और सतर्कता जरूरी है. वहीं आमजन इसे गंभीरता से लेते नजर नहीं आ रहे हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं.
जिले के विभिन्न गांव में वार्षिक पूजा और मेला-मड़ई चल रहा है. पूजा स्थल और बाजार में ग्रामीणों के साथ दुकानदार भी कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार कर देते हैं. इसी तरह राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में भी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जाती है. सड़क पर चलने वाले वाहन में भी बेतरतीब ढंग से सवारियां बैठाई जा रही है.
दुर्ग: मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपए लगेगा जुर्माना, कलेक्टर ने दिए आदेश
जिले में हो रही है चेकिंग
मंगलवार को पालिका और नगर पुलिस ने जागरूकता अभियान के तहत अनेक बस और टैक्सियों की जांच की. जहां बिना मास्क और क्षमता से अधिक लोग गाड़ी में सवार मिले. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से भी पालिका ने चालान काटा है