ETV Bharat / state

टीवी चैनल के कैमरामैन की हत्या करने वाले एक लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर - ताती लखमा ने किया सरेंडर

1 लाख के इनामी नक्सली ताती लखमा ने समर्पण किया है. ताती कमांडर रेंज का नक्सली था. साथ ही दूरदर्शन चैनल के कैमरामैन की हत्या के वारदात में शामिल था.

Reward Naxalite Tati Lakhma surrender
इनामी नक्सली ताती लखमा का समर्पण
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 5:50 PM IST

दंतेवाड़ा: पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. एक लाख का इनामी नक्सली ताती लखमा ने नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. ताती ने सीआरपीएफ के DIG डी एन लाल और दंतेवाड़ा के SP के सामने आत्मसमर्पण किया है. ताती लखमा बस्तर में हुए कई नक्सल घटनाओं में शामिल था. सरकार ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था.

एक लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

कमांडर था ताती

बता दें कि ताती लखमा दूरदर्शन चैनल के कैमरामैन और 3 जवानों की हत्या में शामिल था. इसके अलावा हत्या, पुलिस पार्टी पर फायरिंग,आगजनी जैसे कई मामलों में शामिल था. इसके साथ ही मलंगीर एरिया कमेटी में सीएनएम कमांडर की पोस्ट पर था. लखमा 2008 से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था. नक्सल नीतियों से तंग आकर उसने आत्मसमर्पण किया है.

दंतेवाड़ा: पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. एक लाख का इनामी नक्सली ताती लखमा ने नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. ताती ने सीआरपीएफ के DIG डी एन लाल और दंतेवाड़ा के SP के सामने आत्मसमर्पण किया है. ताती लखमा बस्तर में हुए कई नक्सल घटनाओं में शामिल था. सरकार ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था.

एक लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

कमांडर था ताती

बता दें कि ताती लखमा दूरदर्शन चैनल के कैमरामैन और 3 जवानों की हत्या में शामिल था. इसके अलावा हत्या, पुलिस पार्टी पर फायरिंग,आगजनी जैसे कई मामलों में शामिल था. इसके साथ ही मलंगीर एरिया कमेटी में सीएनएम कमांडर की पोस्ट पर था. लखमा 2008 से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था. नक्सल नीतियों से तंग आकर उसने आत्मसमर्पण किया है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.