ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा : चुनाव से एक दिन पहले पुलिस कैंप के पास IED ब्लास्ट, जवान घायल - जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया

चुनाव से एक दिन पहले पुलिस कैंप के पास IED ब्लास्ट हुआ है, जिसमें एक जवान घायल हो गया है, जिसको हेलीकॉप्टर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

one jawan injured in ied blast in dantewada
हेलीकॉप्टर से भेजा गया अस्पताल
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 6:46 PM IST

दंतेवाड़ा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले अरनपुर थाना क्षेत्र के नवीन पुलिस कैंप से 2 किमी दूर IED ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की चपेट में आने से CAF की 15वीं बटालियन A कंपनी का जवान घायल हो गया है.

one jawan injured in ied blast in dantewada
IED ब्लास्ट होने से जवान घायल

घायल जवान का नाम आरक्षक शिव शंकर प्रसाद है, जिसके पैर में गंभीर चोट आई है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

one jawan injured in ied blast in dantewada
हेलीकॉप्टर से भेजा गया अस्पताल
one jawan injured in ied blast in dantewada
पुलिस कैंप के पास IED ब्लास्ट
one jawan injured in ied blast in dantewada
पुलिस कैंप के पास IED ब्लास्ट

दंतेवाड़ा : त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले अरनपुर थाना क्षेत्र के नवीन पुलिस कैंप से 2 किमी दूर IED ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की चपेट में आने से CAF की 15वीं बटालियन A कंपनी का जवान घायल हो गया है.

one jawan injured in ied blast in dantewada
IED ब्लास्ट होने से जवान घायल

घायल जवान का नाम आरक्षक शिव शंकर प्रसाद है, जिसके पैर में गंभीर चोट आई है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

one jawan injured in ied blast in dantewada
हेलीकॉप्टर से भेजा गया अस्पताल
one jawan injured in ied blast in dantewada
पुलिस कैंप के पास IED ब्लास्ट
one jawan injured in ied blast in dantewada
पुलिस कैंप के पास IED ब्लास्ट
Intro:दंतेवाड़ा । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ठीक एक दिन पहले पोटाली पुलिस कैम्प से 2 किलोमीटर दूरी पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से गश्त पर निकले सीएएफ का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया है। दरअसल जवान का पैर प्रेशर बम पर पड़ गया और बम ब्लास्ट हो जाने से जवान का बायाँ पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायल जवान का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर की मदद से जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज लाया गया। घायल जवान सीएएफ 15 बटालियन A कंपनी का था । जवान का नाम आरक्षक शिव शंकर प्रसाद है। अरनपुर थाना क्षेत्र का मामला।Body:ब्रेकिंग Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.