ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा: IED की चपेट में आने से DRG का एक जवान घायल - नक्सल आतंक

दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल जवान
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 5:09 PM IST

दंतेवाड़ा: जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जगदलपुर और दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी को सर्चिंग पर मारजुम के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियों


रविवार देर शाम को जगदलपुर और दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी की लगभग 400 जवानों की टुकड़ी को कटेकल्याण इलाके के चिकपाल मारजुम के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग से वापस लौटते हुए आईईडी की चपेट में आने से दंतेवाड़ा डीआरजी के एक एएसआई केशव ठाकुर को आंख, हाथ और जांघ में चोट आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी.


घायल जवान ने बताया कि कलेपाल के पास पगडंडियों में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. केशव को वहां आईईडी होने का अंदेशा हुआ था लेकिन जैसे ही वो बाकी जवानों को रोकने के लिए पीछे मुड़ा उसका एक पैर आईईडी की चपेट में आ गया. घायल जवान को कटेकल्याण स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल केशव खतरे से बाहर है.

दंतेवाड़ा: जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत जगदलपुर और दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी को सर्चिंग पर मारजुम के लिए रवाना किया गया था. इस दौरान दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान आईईडी की चपेट में आने से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वीडियों


रविवार देर शाम को जगदलपुर और दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी की लगभग 400 जवानों की टुकड़ी को कटेकल्याण इलाके के चिकपाल मारजुम के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग से वापस लौटते हुए आईईडी की चपेट में आने से दंतेवाड़ा डीआरजी के एक एएसआई केशव ठाकुर को आंख, हाथ और जांघ में चोट आई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को मुखबिर से नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी.


घायल जवान ने बताया कि कलेपाल के पास पगडंडियों में नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. केशव को वहां आईईडी होने का अंदेशा हुआ था लेकिन जैसे ही वो बाकी जवानों को रोकने के लिए पीछे मुड़ा उसका एक पैर आईईडी की चपेट में आ गया. घायल जवान को कटेकल्याण स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल केशव खतरे से बाहर है.

Intro:ऐंकर-नक्सल विरोधी अभियान के तहत रविवार देर शाम को जगदलपुर और दंतेवाड़ा की संयुक्त पुलिस पार्टी को कटेकल्याण इलाके के चिकपाल मारजुम के लिए रवाना किया गया था।सर्चिंग के दौरान दंतेवाड़ा डीआरजी का एक जवान ied की चपेट में आने से घायल हो गया था।जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।घायल ए एस आई केशव ठाकुर की आंख,हाथ और जांघ में चोट आई है।


Body:विओ-बताया जा रहा है कि नक्सलियों की मौजूदगी की खबर पुलिस को मुखबिर से मिली थी ।रविवार को देर शाम दंतेवाड़ा और जगदलपुर से लगभग 400 जवानों की टुकड़ी को रवाना किया था।सर्चिंग से लौट रहे कटेकल्याण के कलेपाल इलाके में प्रेशर बम की चपेट में आने से केशव घायल हो गया ।घायल जवान ने बताया कि कलेपाल के पास पगडंडियों में नक्सलियों ने ied प्लांट किया था ।जवान ने अंदेशा भी लगाया कि यहां ied हो सकता है पर बाकी जवानों को रोकने के लिए जवान पीछे मुड़ते ही एक पैर ied की चपेट में आगया।घायल जवान को कटेकल्याण स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाया गया है जहां अभी उपचार जारी है।फिलहाल घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बाइट-1-केशव ठाकुर,घायल जवान
बाइट-2-अभिषेक पालव,एसपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.