दंतेवाड़ा: जैविक जिला दंतेवाड़ा के कुछ क्रय केंद्रों के धान को अमानक बताकर जगदलपुर डीएमओ द्वारा लौटाए जाने तथा अनेकों केंद्रों पर धान की खरीद नहीं किए जाने की शिकायत पर जगदलपुर अधिकारियों ने दंतेवाड़ा का दौरा किया.
उन्होंने छिन्दनार उपार्जन केंद्र से धान उठाव की जानकारी ली. जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरए खान प्रवास पर थे. उन्होंने धान खरीदी केंद्र गीदम, बड़ेतुमनार व बालूद का अवलोकन किया. खरीदी प्रभारी को FAQ मापदंड का धान उपार्जन करने, ड्रेनेज लगाकर स्टॉक की बात कही. गुणवत्ता विहीन धान खरीदने पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
बलरामपुर में अवैध धान पर कार्रवाई, दिव्यांग फूड इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मिली बड़ी सफलता
पंखे की हवा से साफ करके धान खरीदी के निर्देश
दंतेवाड़ा उपार्जन केन्द्र पर लाए गए धान को पंखे की हवा से साफ कराकर खरीदने के लिए कहा. इस दौरान उपार्जन केन्द्र में परिक्षेत्र अधिकारी अवधेश जोशी, पर्यवेक्षक मनोज ठाकुर, दंतेवाड़ा जिले के नोडल सीएल यादव, शाखा प्रबंधक कश्यप, लैम्पस प्रबन्धक आलोक ठाकुर, परमानन्द पांडे आदि मौजूद थे.