ETV Bharat / state

एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक का अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रतियोगिता में चयन - एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक

एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक का अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है.

Facilitator & Lecturer Mechanics Team Leader Rituraj Chandrakar
एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 2:04 PM IST

दंतेवाड़ा: एजुकेशन सिटी जवांगा (Education City Jawanga) में स्थित एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (NMDC DAV Polytechnic College) उन्नति एवं विकास के नित नवीन सोपान गढ़ रहा है. प्राचार्य मुकेश ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय क्वालिटी सर्किल टीम मैकेनिकल स्टार विद्यार्थि बीनू कुमार एवं श्याम केशरवानी और अध्यापक ऋतुराज चंद्राकर ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया भिलाई चैप्टर द्वारा "गोल्ड अवार्ड" से उन्हें सम्मानित किया गया है.

NMDC DAV Polytechnic College
एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक

क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया हैदराबाद (Quality Circle Forum of India Hyderabad) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन 2020 में राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी के लिए टीम का चयन हुआ था. टीम द्वारा अच्छा प्रदर्शन के लिए "राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार" हासिल के बाद अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण सर्किल सम्मेलन 2021 (International Quality Control Circle Conference 2021) के लिए उन्हें नामित किया गया है.

गीदम: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

यह 24 से 27 नवंबर 2021 तक तेलंगाना के राजधानी हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. पहली बार महाविद्यालय के टीम को "एनएमडीसी पॉली मैकेनिकल स्टार्स" (NMDC Poly Mechanical Stars) से नामित किया गया है, जो पूरे बस्तर क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले रही है. उक्त टीम के लिए फैसिलिटेटर एवं व्याख्याता यांत्रिकी टीम लीडर ऋतुराज चंद्राकर (Facilitator & Lecturer Mechanics Team Leader Rituraj Chandrakar) के साथ-साथ छात्र बीनू कुमार एवं श्याम केशरवानी हैदराबाद में होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होंगे. बस्तर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान दंतेवाड़ा पॉलीटेक्निक ने निश्चित ही बनाई है एवं आगे भी ऐसे नए आयाम यह अवश्य गढ़ेगा.

दंतेवाड़ा: एजुकेशन सिटी जवांगा (Education City Jawanga) में स्थित एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (NMDC DAV Polytechnic College) उन्नति एवं विकास के नित नवीन सोपान गढ़ रहा है. प्राचार्य मुकेश ठाकुर ने बताया कि महाविद्यालय क्वालिटी सर्किल टीम मैकेनिकल स्टार विद्यार्थि बीनू कुमार एवं श्याम केशरवानी और अध्यापक ऋतुराज चंद्राकर ने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया भिलाई चैप्टर द्वारा "गोल्ड अवार्ड" से उन्हें सम्मानित किया गया है.

NMDC DAV Polytechnic College
एनएमडीसी डीएवी पॉलिटेक्निक

क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया हैदराबाद (Quality Circle Forum of India Hyderabad) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन 2020 में राष्ट्रीय स्तर की भागीदारी के लिए टीम का चयन हुआ था. टीम द्वारा अच्छा प्रदर्शन के लिए "राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार" हासिल के बाद अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता नियंत्रण सर्किल सम्मेलन 2021 (International Quality Control Circle Conference 2021) के लिए उन्हें नामित किया गया है.

गीदम: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

यह 24 से 27 नवंबर 2021 तक तेलंगाना के राजधानी हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. पहली बार महाविद्यालय के टीम को "एनएमडीसी पॉली मैकेनिकल स्टार्स" (NMDC Poly Mechanical Stars) से नामित किया गया है, जो पूरे बस्तर क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा ले रही है. उक्त टीम के लिए फैसिलिटेटर एवं व्याख्याता यांत्रिकी टीम लीडर ऋतुराज चंद्राकर (Facilitator & Lecturer Mechanics Team Leader Rituraj Chandrakar) के साथ-साथ छात्र बीनू कुमार एवं श्याम केशरवानी हैदराबाद में होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होंगे. बस्तर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान दंतेवाड़ा पॉलीटेक्निक ने निश्चित ही बनाई है एवं आगे भी ऐसे नए आयाम यह अवश्य गढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.