दंतेवाड़ा: जिले के नव पदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी शनिवार को पल्ली-नारायणपुर रोड का निरीक्षण करने पहुंचे. वहां उन्होंने निर्माण कार्य का जायजा लिया और संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. एसपी ने सीआरपीएफ बोदली पुसपाल कैंप और थानों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई भी की. एसपी के दौरे के दौरान ASP राजेंद्र जायसवाल, बारसूर SDOP आशा रानी व थाना प्रभारी मौजूद रहे.
पिछले दिनों ही छत्तीसगढ़ में 9 IPS अफसरों का तबादला हुआ था. इसी दौरान जिले में चार साल से पदस्थ अभिषेक पल्लव का ट्रांसफर जांजगीर चांपा में किया गया. सिद्धार्थ तिवारी को दंतेवाड़ा का एसपी बनाया गया. तिवारी पहले कोंडागांव जिले के एसपी थे. नए जिले में पदस्थ होने के बाद वे जवानों के कैंप पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने पल्ली-नारायणपुर मार्ग का भी निरीक्षण किया.
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बढ़ाने और विकास को बढ़ावा देने सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. जवानों की निगरानी में सड़कों का निर्माण हो रहा है. पल्ली-नारायणपुर में भी सड़क बनाई जा रही है. सड़क बन जाने से आसपास के ग्रामीणों को मुख्यालय तक पहुंचने में आसानी होगी. साथ ही मांड क्षेत्र में ग्रामीणों का पुलिस और सुरक्षाबलों पर विश्वास बढ़ेगा. सड़क बनने से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को कोसों दूर पैदल चलना नहीं पड़ेगा. उनके गांव तक 108 और 102 एंबुलेंस भी पहुंचने लगेगी. इसके साथ ही शासन की योजनाएं भी उनतक आसानी से पहुंचने लगेंगी.