ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पोकलेन और दो बाइक को किया आग के हवाले - Chhattisgarh news

दंतेवाड़ा जिले के नेरली में पोकलेन मशीन और बाइक को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. हालांकि सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर पहुंच आग को बुझा दिए हैं.

Naxalites set fire to Poklen
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए पोकलेन और दो बाइकों में लगाई आग
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 5:02 PM IST

दंतेवाड़ाः बीजापुर के बाद नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में अपनी धमक दिखाई है. नक्सलियों ने जिले के बचेली थाना क्षेत्र के नेरली रेलवे यार्ड में खड़ी एक पोकलेन मशीन और दो बाइक में आग लगा दी है. खबर मिलते ही पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझा दिए हैं. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है.

एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि नेरली के इस जगह रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम प्रस्तावित है. लंबे समय से पोकलेन खड़ी थी. नक्सलियों ने एक पोकलेन और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया है.

अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली बीजापुर से गिरफ्तार

9 फरवरी को चार वाहनों में लगाई थी आग

दंतेवाड़ा में लगातार नक्सली वारदात बढ़ती जा रही है. इससे पहले 9 फरवरी को नक्सलियों ने हमला करके चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. ये सभी वाहन भी रेलवे दोहरी करण काम में लगे हुए थे. इससे पहले 8 फरवरी को नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. सुरक्षाबल के जवानों ने 5 किलो के दो आईईडी बरामद किए थे. सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. जवानों ने सर्चिंग के दौरान नीलावाया मिलकापारा के पास आईईडी बरामद करने के बाद डिफ्यूज कर दिया था. इस तरह सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया था.

दंतेवाड़ाः बीजापुर के बाद नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में अपनी धमक दिखाई है. नक्सलियों ने जिले के बचेली थाना क्षेत्र के नेरली रेलवे यार्ड में खड़ी एक पोकलेन मशीन और दो बाइक में आग लगा दी है. खबर मिलते ही पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझा दिए हैं. दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है.

एसपी अभिषेक पल्लव ने कहा कि नेरली के इस जगह रेलवे लाइन के दोहरीकरण का काम प्रस्तावित है. लंबे समय से पोकलेन खड़ी थी. नक्सलियों ने एक पोकलेन और दो बाइक को आग के हवाले कर दिया है.

अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली बीजापुर से गिरफ्तार

9 फरवरी को चार वाहनों में लगाई थी आग

दंतेवाड़ा में लगातार नक्सली वारदात बढ़ती जा रही है. इससे पहले 9 फरवरी को नक्सलियों ने हमला करके चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया था. ये सभी वाहन भी रेलवे दोहरी करण काम में लगे हुए थे. इससे पहले 8 फरवरी को नक्सलियों की बड़ी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. सुरक्षाबल के जवानों ने 5 किलो के दो आईईडी बरामद किए थे. सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी प्लांट किया था. जवानों ने सर्चिंग के दौरान नीलावाया मिलकापारा के पास आईईडी बरामद करने के बाद डिफ्यूज कर दिया था. इस तरह सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.