दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा में एक बार फिर मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. मृत ग्रामीण का नाम शंकर मंडावी है जो कि दुआलीकरका का निवासी था.
दरअसल कुछ दिनों पहले सुरक्षाबलों ने इसी क्षेत्र में नक्सली कमांडर को मार गिराया था. जिसके बाद मृत ग्रामीण का बड़ा भाई लक्ष्मण मंडावी नक्सलियों का साथ छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुआ. जिसके बाद नक्सलियों की नज़र उसके छोटे भाई शंकर पर थी.
शव के पास फेंके पर्चे
सूत्रों के मुताबिक कटेकल्याण एरिया कमेटी के कमांडर जगदीश की निशानदेही पर इस घटना को अंजाम दिया गया. नक्सलियों ने हत्या के बाद शव के पास पर्चे फेंककर पर्चे में मारे गए नक्सली कमांडर वर्गिश और लिंगा की हत्या करने की बात लिखी है. सूचना मिलने पर कुआकोंडा पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराध दर्ज किया है.