दंतेवाड़ा: कुआकोंडा से अपहरण किए हुए इंजीनियरों को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. एसपी अभिषेक पल्लव ने इसकी जानकारी दी.
अरनपुर-जगरगुंडा इलाके से हुआ था अपहरण
दोनों ही इंजीनियर मुलेर सड़क निर्माण की तैयारी को लेकर शुक्रवार को 1 बजे दंतेवाड़ा से निकले थे. जिसके बाद उनकी कोई खबर नहीं मिली.
ईई संतोष नाग ने बताया था कि इन दोनों के नक्सलियों के कब्जे में होने की सूचना मिली है.
पढ़ें:BREAKING: ETV भारत की खबर पर मुहर, छग में पार्षद करेंगे मेयर का चुनाव
लगभग 6 करोड़ में होनी है सड़क तैयार
पालनार-अरनपुर-मुलेर सड़क निर्माण होना है. 20 किलोमीटर की ये सड़क लगभग 6 करोंड़ की लागत में तैयार होनी है. इस सड़क को नक्सलियों ने एक दसक पहले खोदा था.